Feb 03, 2024

ये 4 चीजें बनती हैं मौत का कारण, आज ही बना लें दूरी

Shivani Singh

आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में जीवन के विकट परिस्थितियों को सुलझाने की कोशिश की।

Source: other

चाणक्य की ये नीतियां हमेशा व्यक्ति के जीवन के लिए उपयोगी मानी जाती है।

Source: jansatta

ऐसे ही श्लोक में चाणक्य मे ऐसे चार चीजों के बारे में बताया है, जो व्यक्ति के मौत का कारण भी बन सकती है।

Source: jansatta

श्लोक

दुष्टा भार्या शठं मित्रं भृत्यश्चोत्तरदायकः। ससर्पे गृहे वासो मृत्युरेव न संशयः॥

Source: jansatta

श्लोक का अर्थ

दुष्ट पत्नी , शठ मित्र , उत्तर देने वाला सेवक तथा सांप वाले घर में रहना मृत्यु का कारण बन सकता है।

Source: jansatta

दुष्ट पत्नी

अगर किसी सज्जन व्यक्ति की पत्नी दुष्ट है, तो वह पूरे घर को तबाह कर सकती है। ऐसे में पति आत्महत्या करने में विवश हो जाता है।

Source: freepik

धूर्त मित्र

धूर्त मित्र से अच्छा कोई मित्र न होना बेहतर है, क्योंकि वह अपने स्वार्थ के लिए आपको परेशानी में भी डाल सकता है।

Source: freepik

उत्तर देने वाला सेवक

अगर आपका नौकर बात-बात पर जवाब देता है, तो वह कभी भी आपको धोखा दे सकता है। इससे आपकी जान पर भी बन सकती है।

Source: freepik

सांप का वास

घर में अगर सांप का वास है, तो उसे हटा दें या फिर घर छोड़ दें, क्योंकि वह कभी भी आपके लिए खतरनाक हो सकता है।

Source: freepik

शव यात्रा में ‘राम नाम सत्य है’क्यों कहा जाता है ?