Feb 03, 2024
आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति शास्त्र में जीवन के विकट परिस्थितियों को सुलझाने की कोशिश की।
Source: other
चाणक्य की ये नीतियां हमेशा व्यक्ति के जीवन के लिए उपयोगी मानी जाती है।
Source: jansatta
ऐसे ही श्लोक में चाणक्य मे ऐसे चार चीजों के बारे में बताया है, जो व्यक्ति के मौत का कारण भी बन सकती है।
Source: jansatta
दुष्टा भार्या शठं मित्रं भृत्यश्चोत्तरदायकः। ससर्पे गृहे वासो मृत्युरेव न संशयः॥
Source: jansatta
दुष्ट पत्नी , शठ मित्र , उत्तर देने वाला सेवक तथा सांप वाले घर में रहना मृत्यु का कारण बन सकता है।
Source: jansatta
अगर किसी सज्जन व्यक्ति की पत्नी दुष्ट है, तो वह पूरे घर को तबाह कर सकती है। ऐसे में पति आत्महत्या करने में विवश हो जाता है।
Source: freepik
धूर्त मित्र से अच्छा कोई मित्र न होना बेहतर है, क्योंकि वह अपने स्वार्थ के लिए आपको परेशानी में भी डाल सकता है।
Source: freepik
अगर आपका नौकर बात-बात पर जवाब देता है, तो वह कभी भी आपको धोखा दे सकता है। इससे आपकी जान पर भी बन सकती है।
Source: freepik
घर में अगर सांप का वास है, तो उसे हटा दें या फिर घर छोड़ दें, क्योंकि वह कभी भी आपके लिए खतरनाक हो सकता है।
Source: freepik
शव यात्रा में ‘राम नाम सत्य है’क्यों कहा जाता है ?