Jan 12, 2024
आचार्य चाणक्य ने राजनीति और अर्थशास्त्र के अलावा आयुर्वेद के भी कई ग्रंथ लिखे हैं।
Source: jansatta
चाणक्य द्वारा लिखी गई नीतियों को व्यक्ति जीवन में अपने मुकाम को पा सकता है।
Source: jansatta
आचार्य चाणक्य ने ऐसे ही बताया है कि आखिर व्यक्ति को किस समय पानी नहीं पीना चाहिए।
Source: freepik
अजीर्णे भेषजं वारि जीर्णे वारि बलप्रदम्। भोजने चामृतं वारि भोजनान्ते विषप्रदम्।।
अपच के वक्त पानी दवा का काम करता है। अपच की समस्या से निजात दिलाने में पानी काफी मदद कर सकता है।
इस श्लोक के अनुसार,भोजन पचने के बाद पानी पी लिया जाए, तो यह शक्ति प्रदान करता है।
Source: freepik
इन सब से अलग आखिर टिप में न्यूट्रिशनिस्ट डायबिटीज पेशेंट्स को हर 2-3 घंटे में कुछ-कुछ खाने की सलाह देती हैं। न्यूट्रिशनिस्ट के मुताबिक, एक साथ बहुत अधिक खाने की बजाय थोड़ी-थोड़ी देर में खाने से ब्लड शुगर लेवल सही बना रहता है। इस तरह ये 3 आसान तरीके डायबिटीज को रिवर्स करने में मददगार हो सकते हैं।
Source: freepik
अगर आप भोजन करने के तुरंत बाद पानी पीते हैं, तो यह जहर का काम करता है। इसलिए खाने के तुरंत बाद पानी बिल्कुल न पिएं।
16 जनवरी को मंगल हो रहे उदय, इन 5 राशियों को मिलेगा बंपर लाभ