हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जा रहा है।
गुरुवार के दिन पड़ने के कारण इसे गुरु प्रदोष व्रत कहा जाएगा। इस बार 27 मार्च को इस व्रत को रखा जा रहा है।
गुरु प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ मां पार्वती की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शिव जी की विशेष कृपा पाने के लिए इन ज्योतिषीय उपायों को करना भी लाभकारी माना जाता है।
गुरु प्रदोष व्रत पर भगवान शिव की पूजा करने के साथ-साथ ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें। इससे आपके जीवन के हर एक कष्ट दूर हो सकते हैं।
प्रदोष व्रत पर शिवलिंग पर पीले चंदन से त्रिपुंड बनाएं और बेलपत्र पर शहद लगाकर दाएं हाथ से शिवलिंग पर चढाएं।
पैसों का तंगी से परेशान है, तो प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर केसर चढ़ाएं। इसके अलावा गंगाजल और चावल चढ़ाने से भी काफी लाभ मिलेगा।