चैत्र नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये काम, नाराज हो सकती हैं मां दुर्गा

हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। नवरात्रि में 9 दिनों तक देवी के 9 रूपों की उपासना की जाती है और व्रत रखा जाता है।

वहीं, नवरात्रि में कुछ काम भूलकर भी नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से मां दुर्गा नाराज हो सकती हैं।

ऐसे भोजन से बचें

चैत्र नवरात्रि में 9 दिनों तक लहसुन-प्याज से युक्त भोजन नहीं करना चाहिए। मान्यताओं के अनुसार जहां राहु-केतु का रक्त गिरा था वहीं से लहसुन और प्याज की उत्पत्ति हुई। इसलिए कहा जाता है कि, नवरात्रि में इसके सेवन से पूजा का फल नहीं मिलता है।

इस रंग के कपड़े

नवरात्रि में काले रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए। पूजा में काला रंग अशुभ माना जाता है।

न करें ये काम

मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के दिनों में बाल नहीं कटवाने चाहिए और साथ ही नाखून भी नहीं काटने चाहिए।

मुंडन

ये भी मान्यता है कि नवरात्रि के दिनों में बच्चों का मुंडन संस्कार भी नहीं करवाना चाहिए।

देर तक सोना

नवरात्रि में देर तक नहीं सोना चाहिए। खासकर जो लोग नौ दिनों का व्रत रखते हैं।

अखंड ज्योति

नवरात्रि में अखंड ज्योति पूरे 9 दिनों तक बुझनी नहीं चाहिए। उसमें निरंतर तेल या घी डालते रहना चाहिए। इसके साथ ही अखंड ज्योति को फूंक मारकर नहीं बुझाना चाहिए।