चैत्र नवरात्रि पर पान से करें ये उपाय, नौकरी-बिजनेस में मिल सकता है खूब लाभ

चैत्र नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ व्रत रखने का विधान है।

मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा पृथ्वी पर वास करती हैं। ऐसे में इनकी पूजा करने से कई गुना अधिक फल की प्राप्ति होगी।

नमां दुर्गा की विधिवत पूजा करने के साथ पान संबंधित इन उपायों को करना चाहिए। इससे अपार धन-संपदा के हर क्षेत्र में अपार सफलता हासिल हो सकती है।

व्यापार में लाभ के लिए

अगर आप व्यापार में खूब लाभ चाहते हैं, तो पान के लिए गुलकंद का एक मीठा पान बनाएं और इसे मां के चरणों में अर्पित कर दें।

कर्ज से मुक्ति के लिए

नवरात्रि के दौरान एक पान में सिंदूर से  'श्री' लिखें और इसे मां दुर्गा को चढ़ा दें। ऐसा करने से धन की कमी कभी नहीं होगी।

नौकरी में तरक्की के लिए

पद-प्रतिष्ठा चाहते हैं, तो महाष्टमी या फिर नवमी के दिन 27 पान के पत्तों की माला बनाकर मां दुर्गा के मंदिर जाकर उन्हें अर्पित कर दें।

ग्रहों को मजबूत करने के लिए

अगर आपकी कुंडली में मंगल, बुध और चंद्रमा की स्थिति कमजोर है, तो पान का पत्ता मां दुर्गा को चढ़ाएं। इससे आपको लाभ मिलेगा।

घर की नकारात्मक ऊर्जा के लिए

अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा या वास्तु दोष है, तो एक पान के पत्ते पर केसर रखकर दुर्गा स्तोत्र और दुर्गा जी की नामावली का पाठ करें। ऐसा करने से आपको लाभ मिलेगा।