Apr 02, 2025
चैत्र नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ व्रत रखने का विधान है।
Source: freepik
मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा पृथ्वी पर वास करती हैं। ऐसे में इनकी पूजा करने से कई गुना अधिक फल की प्राप्ति होगी।
Source: freepik
नमां दुर्गा की विधिवत पूजा करने के साथ पान संबंधित इन उपायों को करना चाहिए। इससे अपार धन-संपदा के हर क्षेत्र में अपार सफलता हासिल हो सकती है।
Source: freepik
अगर आप व्यापार में खूब लाभ चाहते हैं, तो पान के लिए गुलकंद का एक मीठा पान बनाएं और इसे मां के चरणों में अर्पित कर दें।
Source: freepik
नवरात्रि के दौरान एक पान में सिंदूर से 'श्री' लिखें और इसे मां दुर्गा को चढ़ा दें। ऐसा करने से धन की कमी कभी नहीं होगी।
Source: freepik
पद-प्रतिष्ठा चाहते हैं, तो महाष्टमी या फिर नवमी के दिन 27 पान के पत्तों की माला बनाकर मां दुर्गा के मंदिर जाकर उन्हें अर्पित कर दें।
Source: freepik
अगर आपकी कुंडली में मंगल, बुध और चंद्रमा की स्थिति कमजोर है, तो पान का पत्ता मां दुर्गा को चढ़ाएं। इससे आपको लाभ मिलेगा।
Source: jansatta
अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा या वास्तु दोष है, तो एक पान के पत्ते पर केसर रखकर दुर्गा स्तोत्र और दुर्गा जी की नामावली का पाठ करें। ऐसा करने से आपको लाभ मिलेगा।
Source: freepik
देवी कुष्मांडा को किस चीज का भोग लगाएं, पूजा में जरूर पढ़ें ये मंत्र