चैत्र नवरात्रि के दौरान करें ये खास उपाय, मां दुर्गा होंगी प्रसन्न

हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ चैत्र नवरात्रि आरंभ हो रही है, जो नवमी तिथि को समाप्त होगी।

पंचांग के मुताबिक, इस साल 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि आरंभ होकर 6 अप्रैल को समाप्त हो रही है।

चैत्र नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा करने के साथ इन ज्योतिषीय उपायों को करना होगा शुभ

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानें चैत्र नवरात्रि के दौरान कौन से उपाय करने से शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए

नवरात्रि के दौरान मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं एक पान में 1-2 गुलाब रखकर मां को चढ़ा दें।

कर्ज से निजात पाने के लिए

अगर आप कर्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो चैत्र नवरात्रि के दौरान स्नान वाले पानी में थोड़ा सा इलायची डाल लें। इससे नहाने से आपको लाभ मिलेगा।

नौकरी में प्रमोशन के लिए

नवरात्रि के दौरान एक पान का पत्ता लेकर उसके दोनों तरफ सरसो का तेल लगाएं और मां दुर्गा को अर्पित करें। फिर इसे लेकर सोते वक़्त अपने सिर के पास रख लें और अगले दिन उस पत्ते को किसी दुर्गा मंदिर के पीछे रख आएं।

धन लाभ के लिए

नवरात्रि के दौरान 5 पीली कौड़ियां लेकर पीले रंग के वस्त्र में बांध दें। फिर इसे धन रखने वाली जगह यानी अलमारी या फिर तिजोरी में रख दें।