नवरात्रि के चौथे दिन माता कुष्मांडा की पूजा-अर्चना की जाती है।
मान्यताओं के अनुसार मां कुष्मांडा की उपासना से भक्तों के समस्त रोग-शोक मिट जाते हैं।
इसके साथ ही माता की उपासना करने से आयु, यश, बल और आरोग्य की वृद्धि होती है।
ऐसे में आइए जानते हैं माता कुष्मांडा को भोग में क्या चढ़ाएं, मंत्र और कौन से रंग के इस दिन कपड़े पहनें।
माता कुष्मांडा को भोग में मालापुआ चढ़ाना चाहिए। या फिर पीले रंग का केसर वाला पेठा चढ़ा सकते हैं। इसके बाद यह प्रसाद सभी लोगों में वितरित करना चाहिए।
देवी कुष्मांडा को पूजा में लाल रंग के फूल अर्पित करना चाहिए।
या देवी सर्वभूतेषु माँ कूष्माण्डा रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
ऐं ह्री देव्यै नम: