कब से है चैत्र नवरात्रि? जानें तिथि, कलश स्थापना का मुहूर्त
कब से है चैत्र नवरात्रि? जानें तिथि, कलश स्थापना का मुहूर्त
कब से है चैत्र नवरात्रि? जानें तिथि, कलश स्थापना का मुहूर्त
हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है। इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा की जाती है।
चैत्र नवरात्रि के प्रारंभ चैत्र मास के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि के साथ आरंभ होती है और समापन नवमी तिथि के साथ होता है।
मान्यता है कि चैत्र नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा और उनके नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा करने हर दुख दूर हो जाता है।
चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा तिथि से ही नया हिंदू वर्ष प्रारंभ हो जाता है। हिंदू धर्म के अनुसार, नवसंवत 2082 आरंभ हो रहा है।
चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 29 मार्च शाम 4 बजकर 27 मिनट से शुरू हो रहा है, जो 30 मार्च दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर समाप्त होगी।
चैत्र नवरात्रि का आरंभ 30 मार्च से हो रहा है, जो 6 अप्रैल 2025 को समाप्त होगी। ऐसे में चैत्र नवरात्रि कुल 8 दिन की होगी।
चैत्र नवरात्रि में पंचमी तिथि का छय हो रहा है। इसलिए 8 दिन के ही नवरात्रि पड़ेगी। इसलिए अष्टमी और नवमी एक ही दिन पड़ेगी।
पहला मुहूर्त - 30 मार्च 2025 को सुबह 06:13 मिनट से सुबह 10:22 मिनट तक है।
चैत्र नवरात्रि घटस्थापना का अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:01 मिनट से 12:50 मिनट तक है।