Apr 08, 2024

नवरात्रि में करें मां दुर्गा के इन मंत्रों का जाप, सारे कष्ट होंगे दूर!

Archana Keshri

नवरात्रि देवी दुर्गा की पूजा का पावन पर्व है। इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। मां दुर्गा के मंत्रों का जाप करना इन नौ दिनों में विशेष रूप से फलदायी माना जाता है। न मंत्रों का जाप करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और कष्ट दूर होते हैं। यहां कुछ मंत्र दिए गए हैं जिनका जाप आप नवरात्रि में कर सकते हैं।

Source: pexels

आह्वान मंत्र

ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते ॥

Source: pexels

पुत्र प्राप्ति हेतु मंत्र

देवकीसुत गोविंद वासुदेव जगत्पते । देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः ॥

Source: pexels

दुख नाशक मंत्र

जयन्ती मड्गला काली भद्रकाली कपालिनी । दुर्गा क्षमा शिवाधात्री स्वाहा स्वधा नमो स्तुते ॥

Source: pexels

धन प्राप्ति हेतु मंत्र

दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तो:, स्वस्थै: स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि। दारिद्र्यदु:खभयहारिणि का त्वदन्या, सर्वोपकारकरणाय सदाऽऽ‌र्द्रचित्ता॥

Source: pexels

लड़कियों के लिए शीघ्र विवाह हेतु मंत्र

ॐ कात्यायनि महामाये महायेगिन्यधीश्वरि । नन्दगोपसुते देवि पतिं मे कुरु ते नमः ॥

Source: pexels

अविवाहित लड़को के लिए

पत्नीं मनोरामां देहि मनोववृत्तानुसारिणीम् । तारिणीं दुर्गसंसार-सागरस्य कुलोभ्दवाम् ॥

Source: pexels

विश्व कल्याण हेतु मंत्र

देव्या यया ततमिदं जग्दात्मशक्त्या निश्शेषदेवगणशक्तिसमूहमूर्त्या | तामम्बिकामखिलदेव महर्षिपूज्यां भक्त्या नताः स्म विदधातु शुभानि सा नः ॥

Source: pexels

बीमारी से रक्षा हेतु मंत्र

रोगानशेषानपहंसि तुष्टा रुष्टा तु कामान् सकलानभिष्टान् । त्वामाश्रितानां न विपन्नराणां त्वामाश्रिता ह्माश्रयतां प्रयान्ति ॥

Source: pexels

Surya Grahan 2024: गर्भवती महिलाएं सूर्य ग्रहण के दौरान भूलकर भी न करें ये काम