बुध का मेष राशि में प्रवेश, इन 5 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

Apr 30, 2025, 01:49 PM
Photo Credit : ( freepik )

ग्रहों के युवराज बुध करीब 15 दिनों के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह अवश्य पड़ता है।

Photo Credit : ( freepik )

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, व्यापार के दाता बुध 07 मई, 2025 को रात 03 बजकर 53 मिनट पर मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं।

Photo Credit : ( freepik )

बुध के मंगल की राशि मेष में जाने से इन 5 राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है। जानें इन लकी राशियों के बारे में

Photo Credit : ( freepik )

मिथुन राशि

इस राशि के जातकों को सहयोग और नेटवर्किंग के नए अवसर मिल सकते हैं। नौकरीपेशा और बिजनेस में लाभ मिल सकता है।

Photo Credit : ( freepik )

कर्क राशि

संचार कौशल में वृद्धि होगी। इसके साथ ही पेशेवर जीवन में खूब लाभ मिलेगा।

Photo Credit : ( freepik )

सिंह राशि

इस राशि के जातकों को वित्तीय लाभ के साथ हर क्षेत्र में अपार सफलता हासिल होगी। भाई-बहनों के साथ अच्छा समय बीतेगा।

Photo Credit : ( freepik )

तुला राशि

वैवाहिक जीवन और पार्टनर के लिए ये समय अच्छा रहने वाला है। जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती है।

Photo Credit : ( freepik )

मकर राशि

इस राशि के जात धर्म-कर्म में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में काफी लाभ मिल सकता है।

Photo Credit : ( freepik )