वास्तु के हिसाब से घर का माहौल सकारात्मक रखने के लिए हवन, पूजा पाठ जैसे कई उपाय अपनाते है।
वास्तु के अनुसार, घर में मौजूद हर एक चीज से नकारात्मक या फिर सकारात्मक ऊर्जा निकलती है।
इसी क्रम में घर में खुशियां लाने के साथ खूबसूरती बढ़ाने के लिए गौतम बुद्ध की मूर्ति या तस्वीर स्थापित कर लेते हैं।
घर में बुद्ध की मूर्ति स्थापित करने से सुख-शांति के साथ मानसिक तनाव से मुक्ति मिल जाती है।
आइए जानते हैं घर की किस दिशा में गौमत बुद्ध की तस्वीर या मूर्ति रखने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
वास्तु के हिसाब से घर के प्रवेश द्वार में रक्षा मुद्रा में बुद्ध की मूर्ति स्थापित करना चाहिए। इस मुद्रा में वह एक हाथ से आशीर्वाद देते नजर आते हैं।
दाएं ओर से रुके हुए बुद्ध की मूर्ति पश्चिम दिशा की तरफ मुख करके स्थापित करें। इससे घर में सुख-शांति बनी रहेगी।
बुद्ध की मूर्ति घर में मौजूद बगीचे में भी रख सकते हैं। यहां पर ध्यान मुद्रा वाली मूर्ति स्थापित करें।
टेबल में बुद्ध की मूर्ति का पूर्व दिशा की ओर रखकर स्थापित करें। ऐसा करने से शिक्षा में सफलता हासिल होती है।