हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल बसंत पंचमी 14 फरवरी को पड़ रही है। इस दिन बुधवार का दिन पड़ रहा है।
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विधिवत पूजा करना शुभ माना जाता है।
कहा जाता है कि बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को पीले रंग का भोग लगाने से हर दुख दूर हो जाता हैं।
आइए जानते हैं छह तरह के पीले भोग और उनके प्रभावों के बारे में।
मां सरस्वती को बेसन के लड्डू चढ़ाने से वाणी दोष से निजात मिल जाती है।
बसंत पंचमी पर माता सरस्वती को पीले रंग के मीठे चावल भोग में चढ़ा सकते हैं। इसे केसर भात भी कहते हैं। इसे सुख-समृद्धि आती है।
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को केसर हलवा का भोग लगाएं। इससे जीवन के हर एक कष्ट दूर हो जाते हैं।
मां सरस्वती को बूंदी का भोग लगा सकते हैं। इस प्रसाद का वितरण करने से भाग्योदय होता है।
बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को पीला राजभोग चढ़ा सकते हैं। इससे सौभाग्य की बढ़ोतरी होती है। ए
मां सरस्वती को मालपुए का भोग लगाने से एकाग्रता और बुद्धि की वृद्धि होती है।