बुढ़वा मंगल पर करें इन हनुमान मंत्र का जाप, रोग-दोष और भय से मिलेगी मुक्ति

ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल 28 मई 2024 को पड़ रही है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने का विधान है।

बड़ा मंगल को बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। लखनऊ सहित कई शहरों में इस दिन को धूमधाम से मनाते हैं।

कहा जाता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा करने के साथ-साथ इन मंत्रों का जाप करने से व्यक्ति को हर तरह के दुख-दर्द से निजात मिल जाती है।

आइए जानते हैं बड़ा मंगल के दौरान हनुमान जी के किन मंत्रों का करें जाप।

कोर्ट-कचहरी के मामलों के लिए

कोर्ट-कचहरी के मामलों से छुटकारा पाने के लिए बुढ़वा मंगल के दिन इन मंत्र का जाप करें- 'ॐ हं हनुमते नम'

शत्रुओं से छुटकारा पाने के लिए

शत्रुओं का भय सता रहा है या फिर जान-मालस का खतरा बना हुआ है, तो बुढ़वा मंगल के दिन  'ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्।' मंत्र का जाप करें।

रोगों से छुटकारा पाने के लिए

अगर आपको या परिवार के किसी सदस्य को असाध्य रोग पीछा नहीं छोड़ रहे हैं, तो  'ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।' मंत्र का जाप करें।

सुख-शांति के लिए

घर पर भगवान हनुमान जी की कृपा से सुख-शांति बने रहें। इसके लिए बड़ा मंगल पर 'ॐ नमो भगवते हनुमते नम:।' मंत्र का जाप करें।

हर काम में सफलता के लिए

अगर आप बड़े से बड़े काम में सफलता पाना चाहते हैं, ,तो  'दुर्गम काज जगत के जेते, सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।' मंत्र का जाप करें।

ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए

धन-संपदा की प्राप्ति के लिए  'अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता, अस बर दीन जानकी माता।' मंत्र हर हर इच्छा पूरी करने के लिए 'और मनोरथ जो कोई लावै,सोई अमित जीवन फल पावै।' मंत्र का जाप करें।