May 27, 2024
ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल 28 मई 2024 को पड़ रही है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने का विधान है।
Source: pexels
बड़ा मंगल को बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। लखनऊ सहित कई शहरों में इस दिन को धूमधाम से मनाते हैं।
Source: pexels
कहा जाता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा करने के साथ-साथ इन मंत्रों का जाप करने से व्यक्ति को हर तरह के दुख-दर्द से निजात मिल जाती है।
Source: jansatta
आइए जानते हैं बड़ा मंगल के दौरान हनुमान जी के किन मंत्रों का करें जाप।
Source: pexels
कोर्ट-कचहरी के मामलों से छुटकारा पाने के लिए बुढ़वा मंगल के दिन इन मंत्र का जाप करें- 'ॐ हं हनुमते नम'
Source: pexels
शत्रुओं का भय सता रहा है या फिर जान-मालस का खतरा बना हुआ है, तो बुढ़वा मंगल के दिन 'ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्।' मंत्र का जाप करें।
Source: pexels
अगर आपको या परिवार के किसी सदस्य को असाध्य रोग पीछा नहीं छोड़ रहे हैं, तो 'ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।' मंत्र का जाप करें।
Source: pexels
घर पर भगवान हनुमान जी की कृपा से सुख-शांति बने रहें। इसके लिए बड़ा मंगल पर 'ॐ नमो भगवते हनुमते नम:।' मंत्र का जाप करें।
Source: pixabay
अगर आप बड़े से बड़े काम में सफलता पाना चाहते हैं, ,तो 'दुर्गम काज जगत के जेते, सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।' मंत्र का जाप करें।
Source: jansatta
धन-संपदा की प्राप्ति के लिए 'अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता, अस बर दीन जानकी माता।' मंत्र हर हर इच्छा पूरी करने के लिए 'और मनोरथ जो कोई लावै,सोई अमित जीवन फल पावै।' मंत्र का जाप करें।
Source: pexels
4 दिन बाद मंगल करेंगे अपनी स्वराशि मेष में प्रवेश, इन राशियों की पलटेगी किस्मत