May 18, 2025
ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले सभी मंगलवार बहुत खास माने जाते हैं, जिन्हें बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है।
इस साल ज्येष्ठ महीने का दूसरा बड़ा मंगल 20 मई को है। इस दिन भगवान हनुमान की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है।
वहीं, इस दिन भगवान शिव की पूजा का भी खास महत्व होता है। ऐसी मान्यता है कि दूसरे बड़े मंगल पर शिवलिंग पर कुछ विशेष चीजें अर्पित करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं।
मान्यता है कि शिवलिंग पर जल चढ़ाने मात्र से भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं और आपकी हर कामना को पूरा कर देते हैं।
मान्यता है कि शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और संतान से जुड़ी बाधाएं दूर होती हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शहद शिवलिंग पर चढ़ाने से रिश्तों में मधुरता आती है और पारिवारिक जीवन सुखद बनता है।
दही को शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक माना गया है। शिवलिंग पर दही चढ़ाने से मानसिक और शारीरिक बल मिलता है और जीवन में उत्साह बना रहता है।
बेलपत्र शिवजी को अत्यंत प्रिय है। तीन पत्तियों वाला बेलपत्र अर्पित करना सबसे शुभ माना जाता है। इससे भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न होते हैं और मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
धन के दाता शुक्र करेंगे मंगल के घर में प्रवेश, इन राशियों का चमक सकता है भाग्य