Apr 17, 2024

अयोध्या में राम लला का भव्य सूर्य तिलक, इस तरह हुआ विज्ञान का चमत्कार

Naina Gupta

देशभर में आज रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।

Source: @ShriRamTeerth

अयोध्या के राम मंदिर में इस मौके पर अद्भुत नजारा देखने को मिला।

Source: @ShriRamTeerth

रामलला के मस्तक पर रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे सूर्य की किरणें लाने के लिए देशभर के कई वैज्ञानिकों ने साथ मिलकर काम किया।

Source: @ShriRamTeerth

भव्य राम मंदिर में आज रामलला का सूर्य तिलक हुआ और इस दौरान गर्भ गृह में सभी लाइट्स को बंद कर दिया गया था।

Source: @ShriRamTeerth

सूर्य तिलक का अद्भुत नजारा करीब 4 मिनट तक चला और भक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाए।

Source: @ShriRamTeerth

रामलला के मनमोहक रूप को देखकर भक्त भाव-विभोर हो गए। इसके बाद श्री राम की आरती हुई।

Source: @ShriRamTeerth

सूर्य तिलक की किरणों को अलग-अलग तीन-तीन दर्पणों के द्वारा अलग-अलग एंगल में डायवर्ट किया गया।

Source: @ShriRamTeerth

इसके बाद पीतल के पाइपों से होते हुए लेंस पर किरणें पड़ी, जिससे सीधे राम लला के मस्तिष्क पर सूर्य तिलक हुआ।

Source: @ShriRamTeerth

ब्रह्म कमल घर में लगाने से क्या होता है?