Apr 17, 2024
देशभर में आज रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।
Source: @ShriRamTeerth
अयोध्या के राम मंदिर में इस मौके पर अद्भुत नजारा देखने को मिला।
Source: @ShriRamTeerth
रामलला के मस्तक पर रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे सूर्य की किरणें लाने के लिए देशभर के कई वैज्ञानिकों ने साथ मिलकर काम किया।
Source: @ShriRamTeerth
भव्य राम मंदिर में आज रामलला का सूर्य तिलक हुआ और इस दौरान गर्भ गृह में सभी लाइट्स को बंद कर दिया गया था।
Source: @ShriRamTeerth
सूर्य तिलक का अद्भुत नजारा करीब 4 मिनट तक चला और भक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाए।
Source: @ShriRamTeerth
रामलला के मनमोहक रूप को देखकर भक्त भाव-विभोर हो गए। इसके बाद श्री राम की आरती हुई।
Source: @ShriRamTeerth
सूर्य तिलक की किरणों को अलग-अलग तीन-तीन दर्पणों के द्वारा अलग-अलग एंगल में डायवर्ट किया गया।
Source: @ShriRamTeerth
इसके बाद पीतल के पाइपों से होते हुए लेंस पर किरणें पड़ी, जिससे सीधे राम लला के मस्तिष्क पर सूर्य तिलक हुआ।
Source: @ShriRamTeerth
ब्रह्म कमल घर में लगाने से क्या होता है?