अयोध्या में राम लला का भव्य सूर्य तिलक, इस तरह हुआ विज्ञान का चमत्कार

देशभर में आज रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।

अयोध्या के राम मंदिर में इस मौके पर अद्भुत नजारा देखने को मिला।

रामलला के मस्तक पर रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे सूर्य की किरणें लाने के लिए देशभर के कई वैज्ञानिकों ने साथ मिलकर काम किया।

भव्य राम मंदिर में आज रामलला का सूर्य तिलक हुआ और इस दौरान गर्भ गृह में सभी लाइट्स को बंद कर दिया गया था।

सूर्य तिलक का अद्भुत नजारा करीब 4 मिनट तक चला और भक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाए।

रामलला के मनमोहक रूप को देखकर भक्त भाव-विभोर हो गए। इसके बाद श्री राम की आरती हुई।

सूर्य तिलक की किरणों को अलग-अलग तीन-तीन दर्पणों के द्वारा अलग-अलग एंगल में डायवर्ट किया गया।

इसके बाद पीतल के पाइपों से होते हुए लेंस पर किरणें पड़ी, जिससे सीधे राम लला के मस्तिष्क पर सूर्य तिलक हुआ।