May 08, 2024

अक्षय तृतीया पर करें इन चीजों का दान, कुंडली में नवग्रह होंगे शांत

Shivani Singh

अक्षय तृतीया के दिन इन चीजों का दान देने से नवग्रह शांत होते हैं।

Source: jansatta

आइए जानते हैं 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन किन चीजों का दान करना होगा शुभ

Source: freepik

सूर्य ग्रह

सूर्य ग्रह को मजबूत बनाने के लिए अक्षय तृतीया के दिन लाल कपड़ा, गेहूं, तांबा, घी, सत्तू, मसूर दाल आदि का दान करें।

Source: jansatta

बुध ग्रह

ग्रहों के राजकुमार बुध को कुंडली में मजबूत करने के लिए अक्षय तृतीया के लिए चांदी, कांसे के बर्तन, हरे वस्त्र, मूंग की दाल, हरी सब्जियां आदि का दान करें।

Source: freepik

मंगल ग्रह

ग्रहों के सेनापति मंगल की स्थिति को मजबूत करने के लिए अक्षय तृतीया के दिन लाल वस्त्र, मसूर की दाल, लाल चंदन,मिठाई, ताम्रपत्र, मिट्टी का घड़ा आदि का दान करें।

Source: jansatta

गुरु ग्रह

देवताओं के गुरु बृहस्पति की स्थिति कुंडली में मजबूत करने के लिए अक्षय तृतीया के दिन पीले रंग के वस्त्र, मिठाई, केला, घी, चने की दाल आदि का दान करें।

Source: jansatta

शुक्र ग्रह

दैत्यों के गुरु शुक्र की मजबूत करने के लिए सफेद चीजें जैसे दूध, दही, शक्कर, खरबूज, सत्तू, पानी, सफेद चंदन, इत्र आदि का दान करें।

Source: jansatta

शनि ग्रह

कर्मफलदाता शनि की कृपा पाने के लिए अक्षय तृतीया के दिन काले तिल, सरसों का तेल, वस्त्र, अन्न, काला छाता आदि का दान करें।

Source: jansatta

चंद्रमा ग्रह

अक्षय तृतीया के दिन सफेद चीज जैसे दूध, दही, शक्कर, खीर, मोती, शंख, सफेद कपड़ा आदि का दान करें। इससे कुंडली में चंद्रमा की स्थित मजबूत होगी।

Source: freepik

12 साल बाद नजदीक आएंगे सूर्य और गुरु ग्रह, इन राशियों की पलटेगी किस्मत