वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। इस दिन को अबूझ मुहूर्तों में से एक माना जाता है।
यह तिथि बहुत अधिक शुभ और विशेष मानी जाती है। इसी के कारण इस दिन बिना कोई शुभ मुहूर्त देखे मांगलिक और अन्य शुभ काम किए जाते हैं।
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई 2024, शुक्रवार को मनाया जा रहा है।
अक्षय तृतीया के दिन विवाह से लेकर गृह प्रवेश, दुकान या बिजनेस की शुरुआत, सोना-चांदी आदि करना शुभ माना जाता है।
अक्षय तृतीया के दिन कुबेर भगवान और मां लक्ष्मी की पूजा करना शुभ माना जाता है। इसके अलावा सुख-समृद्धि के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं।
बता दें कि अक्षय तृतीया अबूझ मुहूर्त माना जाता है। इस दिन विवाह करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसके अलावा अगर विवाह होने में परेशान आ रही है, तो इन उपाय को अपना सकते हैं।
आइए जानते हैं विवाह होने में आ रही समस्याओं के लिए कौन सा उपाय करना होगा शुभ
अक्षय तृतीया के दिन पीपल के पेड़ के नीचे खड़े होकर एक जटा वाला नारियल अपने हाथ में ले लें। इसके बाद अपना और अपने गोत्र का नाम लें।
गोत्र का नाम लेने के बाद पीपल के पेड़ की 7 परिक्रमा कर लें और पीपल देव से विवाह तय होने की कामना करें।
परिक्रमा पूरी होने के बाद नारियल पीपल के पेड़ को अर्पित कर दें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में विवाह में आ रही बाधाएं दूर हो जाएगी।