सोना-चांदी के अलावा अक्षय तृतीया पर खरीदें ये चीजें, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल अक्षय तृतीया का पर्व वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस बार ये त्योहार 10 मई को पड़ रहा है।

इस दिन मांगलिक, शुभ कामों को करने के साथ-साथ सोना-चांदी, वाहन, संपत्ति आदि खरीदना शुभ मानते हैं।

मान्यता है कि इस दिन सोना-चांदी खरीदने से साल भर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती हैं। अगर आप सोना-चांदी नहीं खरीद सकते हैं, तो ये चीजें खरीदें।

आइए जानते हैं अक्षत तृतीया के दिन किन 5 चीजों की खरीदारी करना है शुभ

मिट्टी का घड़ा

अक्षय तृतीया के दिन मिट्टी का घड़ा खरीदना शुभ माना जाता है। ऐसा करने से कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है।

पीतल या तांबे के बर्तन

अक्षय तृतीया के दिन पीतल या फिर तांबे के बर्तन को खरीदना शुभ मानते हैं। आप चाहें, तो सिर्फ पीतल से बनी मां लक्ष्मी की मूर्ति ले सकते हैं।

कौड़ी

अक्षय तृतीया के दिन कौड़ी खरीदना भी शुभ मानते हैं। मान्यता है कि मां लक्ष्मी को कौड़ी अति प्रिय है। इन्हें खरीदकर मां लक्ष्मी को अर्पित करें।

पारद शिवलिंग

अक्षय तृतीया के दिन पारद शिवलिंग लाना भी शुभ माना जाता है। इसकी विधिवत पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

पीली सरसों अक्षय तृतीया के दिन पीली रंग की सरसों खरीद सकते हैं। इन्हें घर लाने से मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती है।