Dec 26, 2025

नहाने के पानी में ये पांच चीजें मिला देने से दूर हो सकती है आर्थिक तंगी

Vivek Yadav

नहाना सिर्फ साफाई नहीं बल्कि परंपराओं के अनुसार यह शरीर के साथ हमारे आसपास की ऊर्जा को भी शुद्ध कर सकता है। साथ ही इससे मन हल्का होता है।

Source: pexels

अलग-अलग धर्मों में लोग नहाने की पानी में जड़ी-बूटियां, नमक और प्राकृतिक चीजें मिलाते हैं।

Source: unsplash

इसके साथ ही कई ऐसी चीजों को भी मिलाया जाता है जिसे लेकर मान्यता है कि इससे धन और भाग्य खुलते हैं।

Source: unsplash

1- सेंधा नमक

मान्यताओं के अनुसार सेंधा नमक को पानी में मिलाकर नहाने से नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिल सकता है।

Source: unsplash

2- तेजपत्ता

नहाने के पानी में तेजपत्ता मिलाकर स्नान करने से मन स्थिर होता है। इसके साथ ही यह भी मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में समृद्धि आती है।

Source: unsplash

3- लौंग

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार लौंग को पानी में मिलाकर नहाने से रुकी हुई ऊर्जा से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही बंद किस्मत के ताले खुल सकते हैं।

Source: unsplash

4- गुलाब

गुलाब को प्रेम, शांति और सौम्यता का प्रतीक माना जाता है। इसे लेकर यह मान्यता है कि नहाने के पानी में गुलाब की पंखुड़ियों को मिलाकर स्नान करने से नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा मिल सकता है।

Source: unsplash

5- दालचीनी

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर कोई आर्थिक तंगी से परेशान है तो उसे पानी में दालचीनी मिलाकर नहाना चाहिए। इससे धन, प्रगति और जीवन में नए रास्ते खुलते हैं।

Source: unsplash

घर पर मकड़ी का जाला लगाना शुभ या अशुभ? जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र