अगर हथेली में है ऐसी रेखा, तो बन सकते हैं बेशुमार दौलत के मालिक

व्यक्ति के हाथ में मौजूद चिह्नों और रेखाओं का विश्लेषण करके हम करियर, कारोबार, आर्थिक स्थिति और वैवाहिक जीवन के बारे में पता कर सकते हैं।

यहां हम बताने जा रहे हैं व्यक्ति के हाथ में वह कौन से चिह्न और रेखाएं होती है, जो उसे बेशुमार दौलत दिलाती हैं।

साथ ही व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है। आइए जानते हैं…

बनता है राजलक्ष्मी राजयोग

यदि किसी व्यक्ति हथेली में गुरु, शुक्र, चंद्रमा और बुध पर्वत अच्‍छी तरह उठे हुए हों तो राजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होता है और ऐसे जातक कम उम्र में ही ढेर सारी धन दौलत के मालिक बन जाते हैं।

हाथ में हों ये चिह्न

हस्तरेखा शास्त्र अनुसार यदि हाथ में स्‍वास्तिक, कमल, मछली, ध्‍वज, चक्र जैसे शुभ निशान हों। ऐसे लोग बेहद भाग्‍यशाली होते हैं। ऐसे लोगों पर मां लक्ष्‍मी की विशेष कृपा होती है।

एक से अधिक भाग्य रेखा होना

यदि किसी व्यक्ति के हाथ में एक से अधिक भाग्य रेखाएं हों तो ऐसे व्यक्ति को हमेशा किस्मत का साथ मिलता है। साथ ही ऐसा व्यक्ति के पास अकूत धन-संपत्ति होती है।

बुध पर्वत पर हो ये निशान

हस्तरेखा शास्त्र अनुसार यदि किसी व्यक्ति के हाथ में बुध पर्वत उठा हुआ हो और उस पर मछली का चिह्न बन रहा हो तो ऐसा व्यक्ति कारोबार में जबरदस्त सफलता पाता है। साथ ही वह धनवान होता है और मान- सम्मान प्राप्त करता है।

सूर्य पर्वत हो विकसित

यदि किसी व्यक्ति का सूर्य पर्वत विकसित और साफ- सुथरा हो तो व्यक्ति प्रशासनिक अधिकारी होता है। साथ ही उसके पास अकूत धन- संपत्ति होती है।

हाथ में गज का निशान

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति के हाथ में गज का निशान है तो वह बहुत ही बुद्धिमान व्यक्ति होता है। साथ ही ऐसे लोग किस्मत के भी धनी रहते हैं। ये लोग कारोबार में खूब नाम और पैसा कमाते हैं।