हर व्यक्ति किसी को करने से पहले सोचता है। कोई कम सोचकर उसे निपटा लेता है। लेकिन कई ऐसे लोग होते हैं कि सोचना शुरू करते हैं, तो अंत पता नहीं कहां होता है।
कई बार इसी सोच के चलते बनते हुए काम को भी बिगाड़ देते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राशियों के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव, भविष्य के बारे में काफी तह तक जान सकते हैं।
ऐसे ही ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि वह कौन सी राशियां है जो ओवरथिकंर होती है।
मिथुन राशि के जातक हर एक चीज, माध्यम के बारे में काफी लंबे समय तक मंथन करते हैं।
इस राशि के जातकों छोटे निर्णय लेने हो या फिर जीवन से संबंधी बड़े विकल्प चुनना है, तो यह काफी अधिक विश्लेषण करते हैं। हर एक चीज के बारे में अधिक सोचते हैं।
इस राशि के जातक भी छोटी सी छोटी बात को घंटों सोचते रहते हैं। वह बात कुछ भी हो सकती है।
इस राशि के जातक अपने दिमाग में नियंत्रण नहीं रख पाते हैं। इसलिए छोटी से छोटी बात के बारे में काफी गहराई तक सोच लेते हैं।
इस राशि के जातक भी ओवरथिंकर होते हैं। इस राशि के जातक हमेशा विश्लेषण करते रहते हैं, जिससे अक्सर मानसिक उथल-पुथल की स्थिति पैदा हो सकती है।