Mar 13, 2024
प्रेमानंद महाराज के अनुसार कई बार जाने-अनजाने में हम कई ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसके कारण महालक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।
Source: @shri_premanand_maharaj/Insta
हर किसी की चाहत होती है कि वह अपनी और अपने परिवार की हर इच्छा पूरी करें। इसके लिए वह अधिक मेहनत भी करता है।
Source: freepik
अधिक मेहनत करने के बावजूद मां लक्ष्मी की कृपा उनके ऊपर नहीं होती हैं।
Source: freepik
ऐसे में प्रेमानंद महाराज जी से जानें आखिर किस कारण मां लक्ष्मी हो जाती हैं रुष्ट
Source: @shri_premanand_maharaj/Insta
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि जिस घर में पति-पत्नी के बीच क्लेश बना रहता है। गृह क्लेश के कारण भी मां लक्ष्मी चौखट से वापस लौट जाती हैं।
Source: freepik
सूर्यास्त के बाद कभी भी झाड़ नहीं लगाना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है और कभी भी सुख-समृद्धि नहीं रहती है।
Source: freepik
प्रेमानंद महाराज जी कहते हैं कि सोने से पहले गंदे बर्तनों को कभी नहीं छोड़ना चाहिए। हमेशा रात को बर्तनों को साफ करने के साथ किचन भी साफ कर कर दें।
Source: freepik
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि कभी भी घर में बंद घड़ी नहीं रखना चाहिए। घड़ी की तरह की हमारी तरक्की रूक जाती है।
Source: freepik
कभी भी टूटी हुई कंघी से बाल नहीं बनाने चाहिए। इससे आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है।
Source: freepik
कहीं आप भी तो इस दिन नहीं तोड़ते शमी के पत्ते, घेर सकती है कंगाली