प्रेमानंद महाराज के अनुसार कई बार जाने-अनजाने में हम कई ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसके कारण महालक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।
हर किसी की चाहत होती है कि वह अपनी और अपने परिवार की हर इच्छा पूरी करें। इसके लिए वह अधिक मेहनत भी करता है।
अधिक मेहनत करने के बावजूद मां लक्ष्मी की कृपा उनके ऊपर नहीं होती हैं।
ऐसे में प्रेमानंद महाराज जी से जानें आखिर किस कारण मां लक्ष्मी हो जाती हैं रुष्ट
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि जिस घर में पति-पत्नी के बीच क्लेश बना रहता है। गृह क्लेश के कारण भी मां लक्ष्मी चौखट से वापस लौट जाती हैं।
सूर्यास्त के बाद कभी भी झाड़ नहीं लगाना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है और कभी भी सुख-समृद्धि नहीं रहती है।
प्रेमानंद महाराज जी कहते हैं कि सोने से पहले गंदे बर्तनों को कभी नहीं छोड़ना चाहिए। हमेशा रात को बर्तनों को साफ करने के साथ किचन भी साफ कर कर दें।
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि कभी भी घर में बंद घड़ी नहीं रखना चाहिए। घड़ी की तरह की हमारी तरक्की रूक जाती है।
कभी भी टूटी हुई कंघी से बाल नहीं बनाने चाहिए। इससे आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है।