Feb 17, 2024

सुबह उठकर करें बस ये 3 काम, जीवन में बनी रहेगी खुशहाली

Shivani Singh

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव से अपने विचारों से लोगों का मार्गदर्शन करते हैं।

Source: instagram

सद्गुरू जी के कहते हैं कि अगर व्यक्ति के दिन की शुरुआत अच्छी होती है, तो इसका पूरा दिन अच्छा जाता है।

Source: instagram

ऐसे ही सद्गुरु के इंस्टाग्राम पेज में एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें उन्होंने खुशहाली का मंत्र बताया है।

Source: instagram

सद्गुरु के अनुसार सुबह उठते समय इन तीन कामों को करने से जीवन में सकारात्मकता आती है।

Source: instagram

आइए जानते हैं सुबह उठते समय कौन से करें तीन काम

Source: instagram

दाएं करवट से उठें

सद्गुरु कहते हैं कि व्यक्ति को हमेशा दाएं करवट करते हुए उठना चाहिए, क्योंकि सबसे पहली हरकत यानी आप बाएं तरफ से उठे तो शरीर को कोई न कोई नुकसान पहुंचा रहे हैं।

Source: freepik

दाया भाग शारीरिक, ऊर्जा और मानसिक रूप से ज्यादा टिकाऊ होता है। बाएं भाग की जिम्मेदारी है कि आपके दिल का ख्याल रखें।

Source: freepik

हथेलियों को रगड़ें

उठने के साथ ही अपने दोनों हाथों की हथेलियों को आपस में रगड़ें और फिर इन्हें अपने चेहरे में घुमाएं। करने से आपके शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ेगा।

Source: freepik

मुस्कान के साथ उठें

सुबह उठते ही मुस्कुराना थोड़ा कठिन हो सकता है। लेकिन सुबह की शुरुआत अच्छी होगी, तो पूरा दिन अच्छा जाएगा। इसलिए जरूर मुस्कुराए।

Source: freepik

ऑफिस डेस्क पर रखें ये 5 चीजें, नौकरी में पाएंगे तरक्की