इस कारण 2024 में चमक सकती इन राशियों की किस्मत

Dec 26, 2023 Vivek Yadav

(Source:freepik)

मंगल और गुरु दोनों को ही ज्योतिष शास्त्र सबसे शक्तिशाली ग्रह मानता है इसी वजह से इनका परिवर्तन भी बेहद खास होता है। ऐसे में आने वाले साल में कई राशियों की किस्मत चमक सकती है।

(Source:freepik)

मंगल 27 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश करेंगे और धनु के स्वामी ग्ररु ग्रह हैं। इसी समय मंगल मकर के बारहवें भाग में गोचर करेंगे और गुरु मकर में वक्री अवस्था में चौथे भाव में प्रवेश करेंगे जिसका लाभ कई राशियों को मिलेगा।

(Source:freepik)

इसके चलते मंगल और गुरु की युति से परिवर्तन राजयोग का निर्माण करने जा रहे हैं और ज्योतिष गुरु-मंगल को मित्र मानते हैं।

(Source:freepik)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये योग गुरु मंगल की युति से ही बनता है जिससे कई राशियों की आने वाले साल में किस्मत बदल सकती है।

(Source:freepik)

इस योग से कर्क राशि के लोगों को आर्थिक लाभ मिल सकता है। साथ ही सभी इच्छाएं भी पूरी हो सकती हैं।

(Source: canva)

कर्क

परिवर्तन राजयोग के चलते कन्या राशि वालों को विशेष लाभ मिल सकता है। इस योग के चलते बिजनेस में तरक्की और रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं।

(Source: canva)

कन्या

मान सम्मान बढ़ने के साथ ही करियर में भी लाभ मिल सकता है। साथ ही मकर राशि वालों को प्रॉपर्टी में अच्छा लाभ मिल सकता है।

(Source: canva)

मकर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, परिवर्तन राजयोग के चलते कुंभ राशि के लोग अगर कोई नया काम शुरू करते हैं तो लाभ मिल सकता है। साथ ही भाग्य का भी साथ मिलने के योग हैं।

(Source: canva)

कुंभ