Feb 16, 2025
नीम करोली बाबा की भक्त न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया में भी हैं। उनके नीम करोली धाम में दूर-दूर से भक्त दर्शन के लिए आते हैं। उनके ये 10 आध्यात्मिक विचार हैं जो हर किसी को एक बार लाइफ में जरूर फॉलो करना चाहिए।
Source: @Neem Karoli Baba/FB
निस्वार्थ प्रेम और सेवा ही ईश्वर की सच्ची भक्ति है।
Source: pexels
हर व्यक्ति और हर चीज में ईश्वर का वास है, इसलिए किसी से भेदभाव मत करो।
Source: getty-images
जो कुछ भी होता है, वह भगवान की इच्छा से होता है।
Source: pexels
राम, कृष्ण, या किसी भी ईश्वर के नाम का सच्चे हृदय से जप करने से ही आत्मिक शांति मिलती है।
Source: pexels
स्वयं के भीतर झांको, ईश्वर तुम्हारे भीतर ही है।
Source: pexels
जो ईश्वर में सच्चा विश्वास रखते हैं, वे कभी डरते नहीं।
Source: pexels
दूसरों के दोष देखने की बजाय, अपने सुधार पर ध्यान देना ही सच्ची आध्यात्मिकता है।
Source: pexels
अपनी इंद्रियों और मन को नियंत्रित करके ही सच्चा आनंद पाया जा सकता है।
Source: pexels
भगवान और गुरु हमेशा तुम्हारे साथ हैं, चाहे कोई साथ हो या न हो।
Source: pexels
माया के मोह में मत फंसो, ईश्वर का नाम ही एकमात्र सत्य है।
Source: pexels
तुलसी को जल देते वक्त इन मंत्रों का करें जाप, बरसेगी ईश्वरीय कृपा