Feb 19, 2025
नीम करोली बाबा के विचार मनुष्य को सार्थक और शांति भरा जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं। उनके सिद्धांतों को अपनाकर सरल, खुशहाल और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध जीवन जी सकते हैं।
Source: @Neem Karoli Baba/FB
आइए नीम करोली बाबा के ये 10 नियम हैं जो कठिन से भी कठिन परिस्थिति को आसान बना सकते हैं।
Source: pexels
नीम करोली बाबा जब तक रहे उन्होंने लोगों को यही सीख देते रहे कि एक मनुष्य का जीवन प्रेम और करुणा से भरा होना चाहिए।
Source: pexels
नीम करोली बाबा का सबसे महत्वपूर्ण संदेश ये था कि 'सबसे प्रेम करो, सबकी सेवा करो।'
Source: pexels
नफरत और ईर्ष्या को त्यागें और सभी के प्रति दयालु बनें।
Source: pexels
बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की मदद करें।
Source: pexels
ईश्वर पर अटूट विश्वास रखें और किसी भी परिस्थिति में अपनी श्रद्धा को बनाए रखें। जब भी कोई काम करें तो हमेशा उसे ईश्वर को समर्पित करें।
Source: pexels
नीम करोली बाबा के अनुसार अहंकार इंसान को नीचे गिराता है। अपने ऊपर घमंड न करें और विनम्र रहें।
Source: pexels
जरूरतमंदों की सेवा करें, चाहे वे किसी भी जाति, धर्म या पंथ के हों। निस्वार्थ सेवा से मन की शांति मिलती है और आध्यात्मिक उन्नति होती है।
Source: pexels
मन को स्थिर और शांत रखना सबसे बड़ी उपलब्धि है। ध्यान और प्रार्थना से मानसिक शांति मिली सकती है।
Source: pexels
सच्चाई और ईमानदारी को अपने जीवन का आधार बनाएं।
Source: pexels
नीम करोली बाबा के अनुसार इंसान को दिखावे से दूर रहना चाहिए और सादा जीवन को अपनाएं।
Source: pexels
किन 5 भोगों में फंसा है मनुष्य? प्रेमानंद महाराज ने बताया कैसे मिलेगा सुख