ये है दुनिया का सबसे बड़ा पैसेंजर प्लेन, जिसके लिए हुए थे एयरपोर्ट्स में बदलाव

Jun 21, 2025, 02:57 PM

अहमदाबाद में हुआ था प्लेन क्रैश

अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश हुआ था, जो कि काफी बड़ा ड्रीमलाइनर पैसेंजर जहाज था।

बोइंग का है ड्रीमलाइनर प्लेन

ड्रीमलाइनर प्लेन का प्रोडक्शन अमेरिकी कंपनी बोइंग बनाती है।

दुनिया का सबसे बड़ा प्लेन

क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे बड़ा पैसेंजर प्लेन कौन सा है?

Airbus A380

दुनिया का सबसे बड़ा पैसेंजर प्लेन Airbus A380 है।

फ्रांस की कंपनी है एयरबस

Airbus फ्रांस की कंपनी है और A380 भी यही कंपनी बनाती है।

दो मंजिला विशाल प्लेन

Airbus A380 एक दो मंजिला विशाल पैसेंजर विमान है।

एयरपोर्ट्स में हुआ था बदलाव

इस विशाल प्लेन की वजह से दुनियाभर के तमाम एयरपोर्ट्स में रनवे से लेकर टर्मिनल गेट में बदलाव करना पड़ा।

238 फीट लंबा जहाज

इस विमान में दो फुल डेक और चार इंजन होते हैं। इसकी लंबाई 238 फीट है।