Jun 06, 2024

कौन हैं चिराग पासवान की मां, खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं

Vivek Yadav

लोकसभा चुनाव 2024 में चिराग पासवान ने शानदार प्रदर्शन किया। उनकी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा और सभी पर जीत दर्ज की। इसका श्रेय चिराग पासवान ने अपनी मां रीना पासवान को दिया है।

Source: @ichiragpaswan/Insta

रीना पासवान दिवंगत नेता रामविलास पासवान की दूसरी पत्नी हैं। रीना पासवान खूबसूरती के मामले में किसी हीरोइन से कम नहीं हैं।

Source: @ichiragpaswan/Insta

रामविलास पासवान ने अपनी पहली पत्नी राजकुमारी देवी को तलाक देने के बाद साल 1983 में रीना से दूसरी शादी रचाई थी।

Source: @ichiragpaswan/Insta

प्रदीप श्रीवास्तव ने अपनी 'रामविलास पासवान : संकल्प, साहस और संघर्ष' में बताया है कि रीना पासवान का असली नाम रीना शर्मा है लेकिन शादी के पाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया।

Source: @ichiragpaswan/Insta

रीना, गुरु बचन सिंह की बेटी हैं। ये वही गुरु बचन सिंह है जिनकी रामविलास पासवान काफी अच्छे दोस्त थे। गुरु बचन से पहली मुलाकात रामविलास की वाणिज्य मंत्रालय में हुई थी जब पासवान पहली बार चुनाव जीत कर दिल्ली आए थे।

Source: express-archives

रीना शर्मा अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एयर होस्टेस की नौकरी करने लगी थीं। रामविलास पासवान से उनकी पहली मुलाकात भी फ्लाइट में ही हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्यार पनपने लगा और 1983 में दोनों ने शादी कर ली।

Source: express-archives

चिराग पासवान रीना शर्मा और रामविलास पासवान के ही बेटे हैं, वहीं रीना की एक बेटी भी हैं। रामविलास पासवान की पहली पत्नी से दो बेटियां हैं।

Source: express-archives

प्रदीप श्रीवास्तव अपनी किताब में लिखते हैं कि, पासवान के रहते रीना कभी अपने मायके में रात को नहीं रुकीं।

Source: express-archives

अगर कभी रीना अपने मायके जाती तो वो शाम को लौट आती थीं। क्योंकि वही पासवान की दवाई से लेकर तमाम चीजों का ख्याल रखती थीं।

Source: express-archives

महंगा हुआ Toll Tax और दूध, जानें कितने बढ़े दाम