कौन हैं चिराग पासवान की मां, खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं

लोकसभा चुनाव 2024 में चिराग पासवान ने शानदार प्रदर्शन किया। उनकी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा और सभी पर जीत दर्ज की। इसका श्रेय चिराग पासवान ने अपनी मां रीना पासवान को दिया है।

रीना पासवान दिवंगत नेता रामविलास पासवान की दूसरी पत्नी हैं। रीना पासवान खूबसूरती के मामले में किसी हीरोइन से कम नहीं हैं।

रामविलास पासवान ने अपनी पहली पत्नी राजकुमारी देवी को तलाक देने के बाद साल 1983 में रीना से दूसरी शादी रचाई थी।

प्रदीप श्रीवास्तव ने अपनी 'रामविलास पासवान : संकल्प, साहस और संघर्ष' में बताया है कि रीना पासवान का असली नाम रीना शर्मा है लेकिन शादी के पाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया।

रीना, गुरु बचन सिंह की बेटी हैं। ये वही गुरु बचन सिंह है जिनकी रामविलास पासवान काफी अच्छे दोस्त थे। गुरु बचन से पहली मुलाकात रामविलास की वाणिज्य मंत्रालय में हुई थी जब पासवान पहली बार चुनाव जीत कर दिल्ली आए थे।

रीना शर्मा अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एयर होस्टेस की नौकरी करने लगी थीं। रामविलास पासवान से उनकी पहली मुलाकात भी फ्लाइट में ही हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्यार पनपने लगा और 1983 में दोनों ने शादी कर ली।

चिराग पासवान रीना शर्मा और रामविलास पासवान के ही बेटे हैं, वहीं रीना की एक बेटी भी हैं। रामविलास पासवान की पहली पत्नी से दो बेटियां हैं।

प्रदीप श्रीवास्तव अपनी किताब में लिखते हैं कि, पासवान के रहते रीना कभी अपने मायके में रात को नहीं रुकीं।

अगर कभी रीना अपने मायके जाती तो वो शाम को लौट आती थीं। क्योंकि वही पासवान की दवाई से लेकर तमाम चीजों का ख्याल रखती थीं।