प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत मिली है। बेंच ने कहा कि वो पहलगाम या फिर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कोई पोस्ट नहीं कर सकेंगे।
अली खान महमूदाबाद अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग को लेकर टिप्पणी की थी।
ऑपरेशन सिंदूर पर सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर महमूदाबाद के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। जिसके बाद 18 मई हरियाणा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
अली खान महमूदाबाद राजनीतिक पारी भी खेल चुके हैं। वो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रहे चुके हैं।
अली खान महमूदाबाद उत्तर प्रदेश के महमूदाबाद के राजा परिवार से आते हैं। महमूदाबाद ने कैम्ब्रिज और सीरिया के दमिश्क दोनों जगहों से भी पढ़ाई की है। उनकी हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी समेत कई भाषाओं पर अच्छी पकड़ है।
लखनऊ के बीचों-बीच कई बड़े भूखंड शामिल हैं, जिनमें प्रतिष्ठित बटलर पैलेस, हजरतगंज बाजार का एक बड़ा हिस्सा, हलवासिया बाजार, महमूदाबाद किला शामिल हैं। इन सभी की कीमत कई हजार करोड़ रुपये है।
महमूदाबाद मोहम्मद आमिर मोहम्मद खान ‘सुलेमान’ के बेटे हैं, जिन्हें राजा साहिब महमूदाबाद के नाम से जाना जाता है। सुलेमान का अक्टूबर 2023 में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।
महमूदाबाद के पिता सुलेमान का राजनीतिक जीवन भी रहा है। वह महमूदाबाद से दो बार कांग्रेस के विधायक रहे तथा उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र में एक लोकप्रिय राजनेता थे।