करोड़ों के मालिक, कैम्ब्रिज से पढ़ाई, जानिए कौन हैं अली खान महमूदाबाद

May 21, 2025, 03:26 PM
Photo Credit : ( @Prof. Ali Khan Mahmudabad/FB )

सुप्रीम कोर्ट से राहत

प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत मिली है। बेंच ने कहा कि वो पहलगाम या फिर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कोई पोस्ट नहीं कर सकेंगे।

Photo Credit : ( @Prof. Ali Khan Mahmudabad/FB )

अशोका यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर

अली खान महमूदाबाद अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग को लेकर टिप्पणी की थी।

Photo Credit : ( @Prof. Ali Khan Mahmudabad/FB )

हरियाणा पुलिस ने किया था गिरफ्तार

ऑपरेशन सिंदूर पर सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर महमूदाबाद के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। जिसके बाद 18 मई हरियाणा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

Photo Credit : ( @Prof. Ali Khan Mahmudabad/FB )

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रह चुके महमूदाबाद

अली खान महमूदाबाद राजनीतिक पारी भी खेल चुके हैं। वो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रहे चुके हैं।

Photo Credit : ( @Prof. Ali Khan Mahmudabad/FB )

राज परिवार से आते हैं महमूदाबाद, कैम्ब्रिज से की पढ़ाई

अली खान महमूदाबाद उत्तर प्रदेश के महमूदाबाद के राजा परिवार से आते हैं। महमूदाबाद ने कैम्ब्रिज और सीरिया के दमिश्क दोनों जगहों से भी पढ़ाई की है। उनकी हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी समेत कई भाषाओं पर अच्छी पकड़ है।

Photo Credit : ( @Prof. Ali Khan Mahmudabad/FB )

करोड़ों के मालिक हैं महमूदाबाद

लखनऊ के बीचों-बीच कई बड़े भूखंड शामिल हैं, जिनमें प्रतिष्ठित बटलर पैलेस, हजरतगंज बाजार का एक बड़ा हिस्सा, हलवासिया बाजार, महमूदाबाद किला शामिल हैं। इन सभी की कीमत कई हजार करोड़ रुपये है।

Photo Credit : ( @Prof. Ali Khan Mahmudabad/FB )

सुलेमान खान के बेटे हैं महमूदाबाद

महमूदाबाद मोहम्मद आमिर मोहम्मद खान ‘सुलेमान’ के बेटे हैं, जिन्हें राजा साहिब महमूदाबाद के नाम से जाना जाता है। सुलेमान का अक्टूबर 2023 में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।

Photo Credit : ( @Prof. Ali Khan Mahmudabad/FB )

महमूदाबाद के पिता कांग्रेस से रह चुके विधायक

महमूदाबाद के पिता सुलेमान का राजनीतिक जीवन भी रहा है। वह महमूदाबाद से दो बार कांग्रेस के विधायक रहे तथा उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र में एक लोकप्रिय राजनेता थे।

Photo Credit : ( @Prof. Ali Khan Mahmudabad/FB )