Jul 10, 2025

बांग्लादेश के नोट पर बना है कौन सा हिंदू मंदिर चित्र?

Suraj Tiwari

बांग्लादेश में नए नोट

बांग्लादेश में कुछ समय पहले ही नए नोट जारी किए गए हैं।

बंगलादेश बैंक

ये नोट बंगलादेश बैंक की ओर से जारी किया गया है।

शेख मुजीबुर रहमान

इन नोटों पर से बांग्लादेश के संस्थापक रहे शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीर हटा दी गई है।

पहले भी बदले गए नोटों के डिजाइन

ऐसा पहली बार नहीं है जब बांग्लादेश में नोटों के डिज़ाइन बदले गए हैं, खालिदा जिया की सरकार के समय भी बदले गए थे।

हिंदू और बौद्ध मंदिरों

अब बांग्लादेश के नए नोटों पर ऐतिहासिक हिंदू और बौद्ध मंदिरों की तस्वीर लगाई गई है।

कांतानगर मंदिर

20 के नोट पर कांतानगर मंदिर का चित्र है। ये मंदिर बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले में स्थित है।

भगवान कृष्ण की पूजा

इस मंदिर में भगवान कृष्ण की पूजा की जाती है।

टेराकोटा वास्तुकला

18वीं शताब्दी में बने इस धार्मिक स्थल को अपनी सुंदर टेराकोटा वास्तुकला के लिए जाना जाता है।

1704 में रखी थी आधारशिला

साल 1704 में दिनाजपुर के राजा प्राणनाथ ने इस मंदिर की आधारशिला रखी थी।

पानी-पानी हुआ गुरुग्राम, देखें तस्वीरें