Shivamogga Airport: कमल के आकार का है शिवमोग्गा एयरपोर्ट, देखें क्या-क्या है खास

Feb 27, 2023Vivek Yadav

Source:PTI

पीएम मोदी ने जिस कर्नाटक में शिवमोग्गा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है वो बेहद ही खास है।

Source:PTI

शिवमोग्गा एयरपोर्ट कमल के आकार का बना है। इस एयरोड्रम को बनाने में करीब 450 करोड़ रुपये की लागत लगी है।

Source:@JM_Scindia

ग्रीनफील्ड डोमेस्टिक एयरपोर्ट का निर्माण केंद्र की UDAN योजना के तहत हुआ है।

Source:@narendramodi

Source:@narendramodi

खासियत

शिवमोग्गा एयरपोर्टी का यात्री टर्मिनल भवन प्रति घंटे 300 यात्रियों को संभाल सकता है। इसके साथ ही ये मलनाड क्षेत्र के प्रवेश द्वार के रूप में काम करेगा।

Source:@narendramodi

इसका निर्माण लगभग 662.38 एकड़ जमीन पर किया गया है। जिसमें रनवे, च्रमिनल, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) टावर

Source:@narendramodi

फायर स्टेशन बिल्डिंग के अलावा इसमें टैक्सीवे, एप्रन, एप्रोच रोड, पेरिफेरल रोड और कंपाउंड वॉल है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें