Feb 27, 2023Vivek Yadav
Source:PTI
पीएम मोदी ने जिस कर्नाटक में शिवमोग्गा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है वो बेहद ही खास है।
Source:PTI
शिवमोग्गा एयरपोर्ट कमल के आकार का बना है। इस एयरोड्रम को बनाने में करीब 450 करोड़ रुपये की लागत लगी है।
Source:@JM_Scindia
ग्रीनफील्ड डोमेस्टिक एयरपोर्ट का निर्माण केंद्र की UDAN योजना के तहत हुआ है।
Source:@narendramodi
Source:@narendramodi
शिवमोग्गा एयरपोर्टी का यात्री टर्मिनल भवन प्रति घंटे 300 यात्रियों को संभाल सकता है। इसके साथ ही ये मलनाड क्षेत्र के प्रवेश द्वार के रूप में काम करेगा।
Source:@narendramodi
इसका निर्माण लगभग 662.38 एकड़ जमीन पर किया गया है। जिसमें रनवे, च्रमिनल, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) टावर
Source:@narendramodi
फायर स्टेशन बिल्डिंग के अलावा इसमें टैक्सीवे, एप्रन, एप्रोच रोड, पेरिफेरल रोड और कंपाउंड वॉल है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें