May 12, 2025

Operation Sindoor का चेहरा, विंग कमांडर व्योमिका सिंह के बारे में क्या कहते हैं स्कूल टीचर और क्लासमेट

shrutisrivastva

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देने के लिए इंडियन एयर फोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी। को चुना। आइए विंग कमांडर व्योमिका सिंह के बारे में जानते हैं। (Source- Express)

व्योमिका सिंह ने दिल्ली के सेंट एंथनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की है और बाद में दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। (Source- Express)

व्योमिका सिंह के बारे में उनकी हिंदी की टीचर ने लिखा था, “व्योम को छूने के लिए बनी हो।” (Source- Express)

ज्योति बिष्ट बताती हैं कि व्योमिका हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही विषयों में अच्छी थी। ज्योति बिष्ट ने व्योमिका को 11th और 12th क्लास में अंग्रेजी पढ़ाई थी। (Source- PTI)

व्योमिका न सिर्फ पढ़ाई में बल्कि बास्केटबॉल खेलने में भी अच्छी थीं। ज्योति बिष्ट ने बताया कि व्योमिका डिबेट में खूब हिस्सा लेती थी। (Source- PTI)

व्योमिका की बचपन की दोस्त शालिनी रमन कहती हैं, “व्योमिका कहती थी कि व्योम का मतलब हवा है और वह हवा में रहना चाहती है। इसलिए, हम सभी सोचते थे कि वह पायलट या एयरोनॉटिकल इंजीनियर बनेगी।” (Source- PTI)

शालिनी ने बताया कि जब एक बार व्योमिका ट्यूशन पढ़ने जा रही थी तो दिल्ली में बस में एक लड़के ने उन्हें परेशान किया। व्योमिका बस से उतरने से पहले उस लड़के पर चिल्लाई। (Source- PTI)

व्योमिका की एक और बचपन की दोस्त सुरुचि जैन कहती हैं कि वह मौज-मस्ती करने वाली और संतुलित स्वभाव की थी, हर चीज में ऑलराउंडर थी- स्टेज, खेल, पढ़ाई और सबसे बढ़कर, एक अच्छी दोस्त। (Source- PTI)

Mock Drill: लखनऊ में कैसे हुआ मॉक ड्रिल? सायरन बजते ही ब्लैकआउट, सामने आई तस्वीरें