May 24, 2024

कितने पढ़े लिखे हैं चिराग पासवान?

Archana Keshri

लोकसभी चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं। छठे चरण के लिए 25 मई को वोटिंग होने वाली है। इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने एक सभा में हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की।

Source: Chirag Paswan/Facebook

चिराग ने कहा कि मोदी की गारंटी के सामने विरोधी पस्त हो गए हैं। देश उन्हें फिर पीएम देखना चाह रहा है। उनकी ही देन है कि आज विश्व में अर्थव्यवस्था के मामले में भारत विश्व में पांचवें नंबर पर पहुंच गया है।

Source: Chirag Paswan/Facebook

इससे पहले पीएम मोदी ने हाजीपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए चिराग पासवान की जमकर तारीफ की थी। पीएम ने कहा था कि चिराग में रामविलास के बेटे होने के गुरूर का नामोनिशान नहीं था, यह बहुत बड़ी बात है।

Source: Chirag Paswan/Facebook

बता दें, चिराग पासवान के पिता राम विलास पासवान केंद्रीय मंत्री थे। चिराग से पहले वह लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष भी थे। पिता की छत्रछाया में ही चिराग ने राजनीति की शुरुआत की थी। वहीं अब बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान चिराग पासवान चर्चाओं में बने हुए हैं।

Source: Chirag Paswan/Facebook

हाजीपुर सीट हो या चाचा पशुपति पारस से मतभेद, इन दो कारणों से चिराग पासवान मीडिया में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं चिराग पासवान की एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे में।

Source: Chirag Paswan/Facebook

31 अक्टूबर 1982 को बिहार के खगड़िया में जन्मे चिराग पासवान वर्तमान में जमुई से सांसद हैं। चिराग पासवान ने दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से 10वीं और 12वीं की शिक्षा हासिल की है।

Source: Chirag Paswan/Facebook

इसके बाद उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी में बीटेक कंप्यूटर साइंस में एडमिशन लिया था। हालांकि उन्होंने तीसरे सेमेस्टर में ही कॉलेज ड्रॉप कर दिया था।

Source: Chirag Paswan/Facebook

कॉलेज छोड़ने के बाद और राजनीति में प्रवेश करने से पहले उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन इसमें उन्हें कामयाबी नहीं मिली।  उन्होंने कंगना रनौत के साथ फिल्म 'मिले ना मिले हम' (2011) में काम किया है।

Source: Chirag Paswan/Facebook

चिराग लगातार दो बार जमुई से सांसद रहे हैं। 2014 में वह पहली बार लोकसभा सदस्य चुने गये। 2019 में वह दूसरी बार जमुई सीट से लोकसभा सांसद चुने गए। चिराग ने अब हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया है।

Source: Chirag Paswan/Facebook

इस सीट से चिराग के चाचा पशुपति पारस भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं। आपको बता दें, हाजीपुर वह सीट है जहां से चिराग पासवान के पिता राम विलास पासवान ने रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल की थी।

Source: Chirag Paswan/Facebook

क्या है ब्रिटेन का Infected blood scandal, 30 हजार लोग हुए थे HIV संक्रमित!