मां लक्ष्मी की कृपा चाहते हैं तो दिवाली से पहले घर से इन 7 चीज़ों की करें छुट्टी

Image - Instagram

इस दिवाली अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में माता लक्ष्मी का वास हो तो साफ-सफाई करते वक्त इन चीजों को निकाल फेंके बाहर –

Image - Pexel

घर में कभी भी टूटे बर्तनों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। टूटे-फूटे बरतनों में खाना परोसने से गरीबी बढ़ती है और वास्तु दोष भी उत्पन्न होता है। इसलिए दीपावली से पहले टूटे-फूटे बर्तनों को बाहर फेंक दें।

Image - Pexel

टूटा हुआ कांच दुर्भाग्‍य की निशानी माना जाता है। दुर्भाग्‍य को सौभाग्य में बदलने के लिए इन चीजों को घर से निकालें।

Image - Pexel

घर में परिवार के सदस्यों की तस्वीरें लगी रहती हैं। ज्यादातर तस्‍वीरें रखी-रखी टूट जाती हैं जिससे घर में सुख-शांति का वास नहीं हो पाता है। उन टूटी हुई तस्वीरों को भी दिवाली से पहले घर से हटा दें।

Video - Pexel

घर में टूटा फर्नीचर रहने से परिवार के सदस्‍यों की सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। मान्‍यता है कि घर में टूटा सामान रहने से मां लक्ष्‍मी कभी नहीं आती हैं।

Video - Pexel

घड़ी से घर के सदस्‍यों की तरक्‍की तय होती है। रुकी या फिर बंद पड़ी घड़ी होने की स्थिति में परिवार के सदस्‍यों की तरक्‍की भी रुक जाती है। इसलिए दिवाली से पहले खराब पड़ी घड़ियों को घर में से तुरंत हटा दें।

Video - Pexel

पूजाघर में भूलकर भी खराब या खंडित भगवान की तस्वीर या मूर्ति नहीं रहनी चाहिए। ऐसा होने से लक्ष्‍मी माता आहत होती हैं। दिवाली से पहले इन्हें घर से बाहर किसी पवित्र स्थान पर रख दें।

Image - Pexel

दिवाली से पहले घर में कोई भी खराब पड़ा इलेक्‍ट्रॉनिक सामान ना छोड़ें। इलेक्‍ट्रॉनिक सामान खराब दशा में रहने पर शनिदोष के साथ वास्तुदोष लगता है।

Image - Pexel

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Instagram