Mar 19, 2025
एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की सकुशल धरती पर वापसी हो गई है। दोनों नौ महीने से अंतरिक्ष में फंसे हुए थे लेकिन अब ये लौट आए हैं।
Source: @SpaceX/X
Source: reuters
अंतरिक्ष से धरती तक सुनीता विलियम्स को आने में 17 घंटे लगे।
Source: reuters
सुनीत विलियम्स और उनके साथी विल्मोर कैप्सूल से बाहर आने के बाद मुस्कुराते नजर आएं।
Source: reuters
समुद्र में लैंड होने से पहले स्पेसक्राफ्ट के चारों पैराशूट खुल गए।
Source: reuters
स्पेसक्राफ्ट से बाहर आने के बाद सुनिता विलियम्स ने लोगों का अभिवादन किया।
Source: reuters
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर बोइंग और नासा के जॉइंट मिशन पर 5 जून, 2024 को गए थे।
Source: reuters
दोनों को 8 दिनों तक स्पेस स्टेशन में रहना था लेकिन स्पेसक्राफ्ट स्टारलाइनर में तकनीकी खराबी के चलते 9 महीने तक वहां फंसे रहे।
Source: reuters
धरती पर वापस लौटने से पहले क्रू-9 के मेंबर स्पेस स्टेशन और ड्रैगन क्रू स्पेसक्राफ्ट के बीच वेस्टिब्यूल के अंदर एक साथ कुछ इस तरह नजर आएं।
Source: @SpaceX/X
राजनीति के अलावा और क्या-क्या करती हैं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता