डोनाल्ड ट्रंप ने 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। चार साल बाद दूसरी बार ट्रंप की सत्ता में वापसी हुई है।
डोनाल्ड ट्रेंप के शपथ ग्रहण समारोह में देश-दुनिया के कई दिग्गजों ने भाग लिया।
इस दौरान उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी साथ थी।
शपथ ग्रहण के दौरान की डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया की तस्वीरें सामने आई है जिसमें दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है।
मेलानिया ट्रंप इस ड्रेस किसी अप्सरा सी कम खूबसूरत नहीं लग रही हैं।
ये तो सबको पता है कि डोनाल्ड ट्रंप से मेलानिया छोटी हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि दोनों में कितना उम्र का फासला है।
मेलानिया ट्रंप का जन्म 1970 में हुआ था और अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जन्म 1946 में हुआ था।
ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप से मेलानिया ट्रंप 24 साल छोटी हैं। बता दें कि, डोनाल्ड ट्रंप की मेलानिया तीसरी पत्नी हैं।
डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया की मुलाकात न्यूयॉर्क फैशन वीक की एक पार्टी में हुई थी। पेरिस और मिलान के फैशन जगत की मशहूर मॉडल में से एक थीं और उन दिनों उनकी खूबसूरती के चर्चे खूब होते थे।
मेलानिया से पहली मुलाकात में डोनाल्ड ट्रंप उन पर अपना दिल हार बैठे और 5 मिनट की मुलाकात में ट्रंप को उनका फोन नंबर भी मिल गया था। तब मेलानिया की उम्र 28 साल थी और ट्रंप 52 साल के हो गए थे। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत और मुलाकात के दौर शुरू हुए। इसके बाद दोनों ने साल 2005 में शादी कर ली।