Apr 19, 2025

IIT ग्रेजुएट हैं अरविंद केजरीवाल के बेटी-दामाद, शुरू किया है अपना स्टार्टअप, जानिए क्या है कंपनी का नाम

Archana Keshri

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। शुक्रवार को दिल्ली के ऐतिहासिक कपूरथला हाउस में उनका विवाह संभव जैन से हुआ।

रिसेप्शन 20 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। खास बात यह है कि हर्षिता और संभव न केवल जीवनसाथी हैं, बल्कि बिजनेस पार्टनर भी हैं। दोनों ने मिलकर हाल ही में एक स्टार्टअप शुरू किया है।

IIT दिल्ली से की पढ़ाई, कॉलेज फ्रेंडशिप बनी जीवनसाथी का रिश्ता

हर्षिता और संभव दोनों ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIT दिल्ली से पूरी की है। कॉलेज के दिनों की दोस्ती समय के साथ गहरी होती गई और अब उन्होंने एक-दूसरे के साथ जीवनभर का साथ निभाने का फैसला किया है।

इनकी सगाई दिल्ली के पांच सितारा होटल शांगरी-ला इरोज में हुई थी और शादी समारोह में केवल करीबी लोग ही शामिल हुए।

क्या करता है हर्षिता-सम्भव का स्टार्टअप 'Intract'?

संभव जैन ने यूट्यूब चैनल The Enterprise World को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर Intract नामक कंपनी की स्थापना की है।

यह एक टेक-आधारित स्टार्टअप है, जो यूजर्स को Web3 टेक्नोलॉजी को समझने और उसका इस्तेमाल करने में मदद करता है। कंपनी का उद्देश्य ब्लॉकचेन, एनएफटी और अन्य उभरती तकनीकों को आम यूजर्स के लिए आसान और उपयोगी बनाना है।

ब्लैकस्टोन में कर चुके हैं काम

Intract शुरू करने से पहले संभव जैन ने फाइनेंशियल फर्म ब्लैकस्टोन (Blackstone) में काम किया था, जो दुनिया की सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट फर्मों में से एक है।

वर्तमान में ब्लैकस्टोन की मार्केट वैल्यू करीब 158.90 बिलियन डॉलर (लगभग 13.26 लाख करोड़ रुपये) है। वहां काम करने का अनुभव संभव को स्टार्टअप की रणनीति और ग्रोथ प्लानिंग में मदद कर रहा है।

शादी में दिखा केजरीवाल परिवार का ट्रेडिशनल लुक

सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। अरविंद केजरीवाल सफेद शेरवानी में नजर आए तो वहीं उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल लाल रंग की साड़ी में दिखीं। बेटा पुलकित पारंपरिक परिधान में दिखाई दिया।

इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हुए और उन्होंने शादी समारोह में जमकर डांस भी किया।

करियर छोड़ बिजनेस में आईं हर्षिता

IIT दिल्ली से ग्रेजुएशन के बाद हर्षिता ने गुड़गांव की एक कंपनी में कुछ समय तक नौकरी की थी। लेकिन अब वह अपने पति के साथ मिलकर Intract को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में काम कर रही हैं।

कौन हैं अब तक सिंगल रहे 61 के दिलीप घोष की दुल्हनिया, क्या करती हैं और कितनी छोटी हैं