Source: Freepik
Nov 03, 2022
Priya Sinha
Source: Freepik
तुलसी विवाह पूजन को संध्या काल में ही किया जाता है।
Source: Freepik
सबसे पहले एक चौकी में वस्त्र बिछाएं और फिर उसमें तुलसी का पौधा और शालीग्राम को स्थापित करें।
Source: Freepik
अब आप तुलसी जी और शालीग्राम में गंगाजल छिड़कें, चौकी के पास एक कलश में जल भरकर रखें और फिर घी का दीप जरूर से जलाएं।
Source: Freepik
इसके बाद तुलसी जी और शालीग्राम को रोली व चंदन का तिलक लगाएं। अगर बना सके तो तुलसी पौधे के गमले में गन्ने का मंडप भी बनाएं।
Source: Freepik
तुलसी पौधे की पत्तियों में सिंदूर लगाएं, उन्हें लाल चुनरी चढ़ाएं और साथ ही श्रृंगार का सामान सिंदूर, चूड़ी, बिंदी भी चढ़ाएं।
Source: Freepik
अपने हाथ में शालीग्राम रखकर तुलसी जी की परिक्रमा करें और इसके बाद आरती करें।
Source: Pexel
पूजा समाप्त होने के बाद हाथ जोड़कर तुलसी माता और भगवान शालीग्राम से अपनी मनोकामना कहे और सुखी वैवाहिक जीवन की प्रार्थना करें।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें