Mar 15, 2024

नींद की अहमियत को समझने के लिए मनाया जाता है 'वर्ल्ड स्लीप डे',जानिए इस दिन से जुड़ी बातें

Shahina Noor

'वर्ल्ड स्लीप डे' क्यों मनाया जाता है?

नींद से जुड़ी समस्याओं और उनके साइड इफेक्ट के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल World Sleep Day मनाया जाता है।

Source: freepik

किस दिन मनाया जाता है वर्ल्ड स्लीप डे

वर्ल्ड स्लीप डे हर साल वसंत विषुव से पहले मनाया जाता है। इस साल 15 मार्च को वर्ल्ड स्लीप डे मनाया जा रहा है।

Source: freepik

वर्ल्ड स्लीप डे की इस साल थीम क्या है?

साल 2024 में वर्ल्ड स्लीप डे की थीम है ‘Sleep Equity For Global Health’जिसका मतलब है कि नींद सेहतमंद रहने के लिए कितनी जरूरी है।

Source: freepik

कब से हुई इस दिन को मनाने की शुरूआत

इस दिन को मनाने की शुरूआत साल 2008 से हुई थी। अब 88 से ज्यादा देशों में वर्ल्ड स्लीप डे मनाया जाता है।

Source: freepik

World Sleep Day 2024 का इतिहास

इस दिन का इतिहास आपकी अच्छी सेहत और नींद से जुड़ा है। आपकी अच्छी नींद आपको सेहतमंद रखती है।

Source: freepik

World Sleep Day 2024 महत्व

नींद की कमी लोगों को बीमार बना देती है। लोगों को हेल्दी रखने के लिए रात की 8 घंटे की नींद लेना जरूरी है। नींद के प्रित जागरुकता बढ़ाने के लिए ही ये दिन मनाया जाता है।

Source: freepik

शारीरिक और मानसिक बीमार बना रही है नींद की कमी

शहरों में रहने वाले लोग देर रात तक जागते हैं 7 घंटे से कम नींद लेते हैं जो उन्हें शारीरिक और मानसिक बीमार बना रही है।

Source: freepik

नींद कैसे मानसिक सेहत में करती है सुधार

पर्याप्त नींद लेने से हमारी एकाग्रता, याददाश्त और निर्णय लेने की क्षमता में सुधार होता है।

Source: freepik

आपकी ये 7 बुरी आदतें बन सकती हैं हेयर फॉल का कारण