May 17, 2023Vivek Yadav

Source: Social Media

झुक रहा है दुनिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर, 1300 साल पहले हुआ था निर्माण

दुनिया का सबसे ऊंचा तुंगनाथ शिव मंदिर झुकने लगा है। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है।

ASI के अनुसार मंदिर में 5 से 6 डिग्री तक झुकाव और परिसर के अंदर बने मूर्तियों और छोटे स्ट्रक्चर में 10 डिग्री तक का झुकाव आया है।

ASI फिलहाल तुंगनाथ मंदिर में झुकाव और डैमेज की वजह जानने की कोशिश कर रही है।

वहीं, ASI का यह भी मानना है कि हो सकता है मंदिर की जमीन के नीचे का हिस्सा खिसका हो या भी धंसा हो। हालांकि, मुख्य वजह अबतक सामने नहीं आई है।

बता दें कि, तुंगनाथ शिव मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में 12 हजार 800 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

तुंगनाथ शिव मंदिर का निर्माण आठवीं सताब्दी में हुआ था।

मान्यता है कि, इस मंदिर का निर्माण पाण्डवों द्वारा भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया गया था।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें