Apr 19, 2024
शुगर का ज्यादा सेवन करना हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। ये बात अधिकतर लोग जानते हैं।
Source: freepik
खासकर चीनी के सेवन को मधुमेह यानी डायबिटीज और हृदय रोगों से जोड़कर देखा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आहार में अधिक चीनी का असर आपके लिवर के स्वास्थ्य पर भी पड़ता है?
Source: freepik
इसे लकर कंसल्टेंट हेपेटोलॉजिस्ट डॉ हरिकुमार आर नायर बताते हैं, 'अत्यधिक मीठे का सेवन हमारे लिवर को कई गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है।' आइए जानते हैं कैसे-
Source: freepik
डॉ. नायर के मुताबिक, हमारी आंतों में मौजूद गुड बैक्टीरिया पाचन से अलग भी शरीर के सामान्य स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। हालांकि, जब आप शुगर का सेवन ज्यादा करते हैं तो इससे गुड बैक्टीरिया का हैबिटेट प्रभावित होने लगता है। वहीं, आंत के बैक्टीरिया में यह परिवर्तन लिवर मेटाबॉलिज्म संबंधी गड़बड़ी और क्षति का कारण बनने लगता है।
Source: freepik
डॉ. आगे बताते हैं, चीनी का ज्यादा मात्रा में सेवन फ्री रेडिकल्स के खतरे को बढ़ाकर लिवर कैंसर का कारण भी बन सकता है। फ्री रेडिकल्स लिवर पर बेहद खराब असर डालते हैं।
Source: freepik
डाइट में शुगर की मात्रा ज्यादा होने से व्यक्ति का वजन अधिक तेजी से बढ़ता है। वहीं, मोटापा एनएएफएलडी यानी नॉन अल्कोहॉलिक फैटी लिवर डिजीज के अहम कारणों में से एक है।
Source: freepik
डॉ. नायर बताते हैं, 'फ्रुक्टोज शुगर के कारण इंसुलिन रेजिस्टेंस, डिस्लिपिडेमिया, हाइपरटेंशन का जोखिम बढ़ जाता है, जो लिवर के लिए भी हानिकारक है।
Source: freepik
इन सब से अलग डॉ. नायर के मुताबिक, 'आमतौर पर हमारा लिवर फ्रुक्टोज का मेटाबॉलिज्म कर लेता है लेकिन इसकी अधिक मात्रा लिवर पर अतिरिक्त दबाव बढ़ाने लगती है। इस स्थिति में लिवर, फ्रुक्टोज को फैट में बदलने लगता है, जो लिवर में ही जमा होता जाता है। समय के साथ ये स्थिति फैटी लिवर और सिरोसिस जैसे गंभीर रोगों का कारण बन जाती है।'
Source: freepik
ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट्स अच्छी सेहत के लिए शुगर का बेहद कम मात्रा में सेवन करने की सलाह देते हैं।
Source: freepik
खाने के बाद भी लगती है भूख, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह