Source: Pixabay
Source: Pexel
हर साल श्रावण माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है। इस साल 31 जुलाई, 2022 को हरियाली तीज मनाई जाएगी।
Source: Pexel
हरियाली तीज पर पूजा करने के बाद सुहागिनों को गलती से भी ये 5 काम नहीं करना चाहिए नहीं तो अगले जन्म आपको नाग, अजगर, सांप के रूप में जन्म लेना पड़ेगा।
Source: Unsplash
हरियाली तीज के दिन अगर महिला क्रोध करती है तो उसका व्रत फलविहीन हो जाता है। मन को शांत रखने के लिए महिलाएं हाथों में मेहंदी जरूर से लगाएं।
Source: Unsplash
हरियाली तीज पर रातभर भगवान शिव और पार्वती की पूजा होती है इसलिए महिलाओं को नहीं सोना चाहिए। जो महिलाएं रात में सो जाती हैं वे अगले जन्म में अजगर बनती हैं।
Source: Pexel
इस दिन महिलाएं अगर दूध का सेवन कर लेती हैं तो उन्हें पाप लगता है और अगले जन्म में सर्प बनना पड़ता है।
Source: Pexel
इस दिन अगर आपने व्रत रखा है तो अपने व्रत को बिल्कुल भी ना तोड़ें क्योंकि ये व्रत निर्जला रहकर किया जाता है।
Source: Pexel
इस खास दिन पति से छल-कपट ना करें और ना ही झूठ बोले और ना लड़ाई करें।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें