Feb 25, 2024
कई बार ऐसा होता है कि जब सलाद या सब्जी बनाने के लिए प्याज काटा जाता है तो कई बार वह बहुत ज्यादा कट जाते है। ऐसे में लोग यह सोचकर फ्रिज में कटे हुए प्याज रख देते हैं कि ये लंबे समय तक ताजा रहेंगे।
Source: pexels
लेकिन आपको बता दें, कटे हुए प्याज और लहसुन फ्रिज में रखने से खराब हो जाते हैं और आपकी सेहत को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
Source: pexels
कटे हुए प्याज और लहसुन रखने से इनका स्वाद बदल जाता है और कई हेल्थ प्रॉब्लम्स भी हो सकती हैं।
Source: pexels
दरअसल, फ्रिज में रखने से इनमें जहरीले टॉक्सिन पैदा होने लगते है जिनसे जानलेवा बीमारियां तक हो सकती हैं।
Source: pexels
दरअसल, प्याज में औषधीय, एंटीबैक्टिरीयल और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण मौजूद होते हैं जो दिल और आंतों के लिए काफी लाभकारी होते हैं।
Source: pexels
मगर फ्रिज में मॉइश्चर के संपर्क में आने से ये खराब हो जाते हैं। प्याज छिलने के बाद ही इसमें जल्दी बैक्टीरिया पैदा होने लगते हैं।
Source: pexels
वहीं फ्रिज में रखने से प्याज और लहसुन का स्टार्च शुगर में बदल जाता है जिससे उसमें फफूंद लगने लगती है।
Source: pexels
अगर आप कटे हुए प्याज और लहसुन को स्टोर करना चाहते हैं, तो आप इसे उबालकर किसी एयर टाइट कंटेनर में फ्रिज में तीन से पांच दिनों के लिए स्टोर कर सकते हैं।
Source: pexels
पेशाब में जलन से परेशान हैं? इन 3 मसालों का पानी पीने से मिलेगी राहत