May 03, 2024

मुंह में छाले होने पर क्यों खाएं पान?

Pallavi Kumari

गर्मियों में लोगों को माउथ अल्सर की समस्या बहुत ज्यादा होती है।

Source: freepik

ये दिक्कत पेट की गर्मी बढ़ने से या फिर फूड इंफेक्शन की वजह से ज्यादा होती है।

Source: freepik

मुंह में सूजन या छाले

बिना वजह मुंह में सूजन, दर्द, या लाल जीभ शरीर में विटामिन बी12 की कमी का संकेत हो सकते हैं। इस तरह के लक्षण नजर आने पर भी एक बार अपनी जांच जरूर करा लें।

Source: freepik

पान एंटीबैक्टीरियल है जो कि माउथ इंफेक्शन को कम करने में मददगार है।

Source: freepik

साथ ही ये एनाल्जेसिक (analgesic) की तरह काम करता है जो कि दर्द से राहत दिलाने वाला है।

Source: freepik

इसके अलावा पान मुंह को ठंडक पहुंचाने और फिर जलन को कम करने में मददगार है।

Source: freepik

क्या आप जानते हैं कि रोज खाली पेट 2 पान के पत्ते चबाने से आपको एक साथ कई कमाल के फायदे मिल सकते हैं? यहां हम आपको ऐसे ही कुछ फायदों के बारे में बता रहे हैं।

Source: freepik

तो, इन तमाम कारणों से आपको माउथ अल्सर की समस्या में पान खाना चाहिए।

Source: freepik

गर्मियों में पीते हैं सिर्फ सादा पानी तो हो जाएं सावधान, हो सकती हैं ये परेशानियां