May 14, 2024
बादाम का सेवन सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है। हार्ट, पाचन, डायबिटीज से लेकर इम्यूनिटी तक में लाभकारी है।
Source: freepik
वहीं, काफी लोग कंफ्यूज रहते हैं कि भीगे हुए बादाम का छिलका उतारकर खाना चाहिए या छिलका के साथ ही। आइए जानते हैं:
Source: freepik
दरअसल, बादाम के छिलके में टैनिन नामक एक पदार्थ पाया जाता है जो इसके पोषक तत्वों को अवशोषित होने से रोकता है।
Source: pexels
इसी वजह से बादाम का छिलका उतारकर खाने के लिए कहा जाता है।
Source: freepik
छिलका उतारकर खाने से बादाम के पूरे पोषक तत्व आसानी से शरीर में अवशोषित हो जाते हैं।
Source: pexels
इसके साथ ही छिलके में कीटनाशक और रसायन भी हो सकते हैं जो सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं।
Source: pexels
छिलका उतारकर खाने से ये स्वास्थ्यवर्धक और साथ 100 प्रतिशत शुद्ध बन जाता है।
Source: freepik
इसके साथ ही बादाम का छिलका कड़वा होता है। इसे हटाकर खाने से बादाम की मिठास बरकरार रहती है।
Source: freepik
सफेद नमक से कई गुना असरदार है ये साल्ट,नसों से लेकर पेट तक रहेगा हेल्दी