May 14, 2024

भीगे हुए बादाम का छिलका क्यों हटाकर खाना चाहिए?

Vivek Yadav

बादाम का सेवन सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है। हार्ट, पाचन, डायबिटीज से लेकर इम्यूनिटी तक में लाभकारी है।

Source: freepik

वहीं, काफी लोग कंफ्यूज रहते हैं कि भीगे हुए बादाम का छिलका उतारकर खाना चाहिए या छिलका के साथ ही। आइए जानते हैं:

Source: freepik

दरअसल, बादाम के छिलके में टैनिन नामक एक पदार्थ पाया जाता है जो इसके पोषक तत्वों को अवशोषित होने से रोकता है।

Source: pexels

इसी वजह से बादाम का छिलका उतारकर खाने के लिए कहा जाता है।

Source: freepik

छिलका उतारकर खाने से बादाम के पूरे पोषक तत्व आसानी से शरीर में अवशोषित हो जाते हैं।

Source: pexels

इसके साथ ही छिलके में कीटनाशक और रसायन भी हो सकते हैं जो सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं।

Source: pexels

छिलका उतारकर खाने से ये स्वास्थ्यवर्धक और साथ 100 प्रतिशत शुद्ध बन जाता है।

Source: freepik

इसके साथ ही बादाम का छिलका कड़वा होता है। इसे हटाकर खाने से बादाम की मिठास बरकरार रहती है।

Source: freepik

सफेद नमक से कई गुना असरदार है ये साल्ट,नसों से लेकर पेट तक रहेगा हेल्दी