May 27, 2024

लंबे समय तक किया टूथब्रश का इस्तेमाल तो मुंह बन जाएगा बैक्टीरिया का घर, जाने कितने दिनों में बदलना है सही

Archana Keshri

शरीर की स्वच्छता के साथ ओरल हाइजीन बनाए रखना बहुत जरूरी है। दांतों और मसूड़ों को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से ब्रश करना बहुत महत्वपूर्ण है।

Source: pexels

ऐसा करने से न केवल मुंह में मौजूद बैक्टीरिया दूर हो जाते हैं बल्कि दांत भी मजबूत होते हैं। मगर एक बार ब्रश खरीदने के बाद लोग लंबे समय तक इसका इस्तेमाल करते रहते हैं।

Source: pexels

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके टूथब्रश को भी नियमित रूप से बदलना चाहिए? ब्रश भले ही दिखने में खराब ना होता हो, लेकिन एक समय बाद ब्रश को चेंज कर देना चाहिए।

Source: pexels

दरअसल, लंबे समय तक एक ही ब्रश का इस्तेमाल आपके दांत और मसूड़ों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। अगर आपको इसके ब्रिसल्स बहुत घिसे हुए, कमजोर, मुड़े हुए, बीच से टूटे हुए या बहुत पतले लगें तो इसे तुरंत बदल लें।

Source: pexels

एक पुराना और घिसा हुआ टूथब्रश न केवल आपके दांतों को साफ करने में प्रभावी नहीं होता, बल्कि यह बैक्टीरिया का घर भी बन सकता है। ऐसे में इससे दांतों की सफाई करना ओरल हेल्थ से समझौता करना साबित हो सकता है।

Source: pexels

ऐसे में चलिए जानते हैं कि एक ब्रश को कितने दिनों तक इस्तेमाल करना चाहिए और कैसे पता करें कि ब्रश बदलने का समय आ गया है।

Source: pexels

द सेंटर्स फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल के मुताबिक, एक व्यक्ति को हर 3 से 4 महीने बाद अपना ब्रश बदल देना चाहिए। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अगर ब्रश पहले ही खराब हो चुका है तो चार महीने तक इंतजार करें।

Source: pexels

अगर ब्रश के ब्रिसल खराब हो गए हैं, टूटने लगे हैं या फिर मुड़ गए हैं तो आपको तुरंत ब्रश बदल लेना चाहिए। वहीं, कुछ लोगों के ब्रश चार महीने बाद भी देखने में खराब हुए नहीं लगते। लेकिन बता दें, अगर आपके ब्रश के ब्रिसल्स के निचले हिस्से पर सफेद परत जमने लगी है तो समझ लें कि अब ब्रश बदलने का समय आ गया है।

Source: pexels

Back Acne से भद्दी दिखती है कमर? ऐसे पाएं छुटकारा