घर और दुकान के बाहर क्यों लटकाते हैं नींबू-मिर्च?

Source: Freepik

Source: Freepik

बुरी नजर से बचाएं

आपने देखा होगा कई घरों और दुकानों के दरवाजे के बाहर नींबू मिर्च लटका रहता है। मान्यता ये है कि ये बुरी नजर से बचाता है। लेकिन क्या आपको इसके पीछे का विज्ञान पता है?

Source: Pexel

दुकान में नींबू-मिर्च लटकाने के फायदे -

अगर आप नींबू-मिर्च को अपने दुकान के बाहर लटकाते हैं तो नेगेटिव एनर्जी आपकी दुकान से दूर रहेगी और आपके बिजनेस में तरक्की भी होगी।

Source: Freepik

क्या है इसके पीछे का साइंस?

दरअसल, जब हम मिर्च और नींबू जैसी चीजें अपनी आंखों के सामने देखते हैं तो मन में इसका स्वाद महसूस करने लगते हैं और इसके चलते ज्यादा देर तक हम उसे देख नहीं पाते हैं और वहां से फौरन अपना ध्यान हटा लेते हैं।

Source: Freepik

सेहत की भी करता है रक्षा

वहीं, वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो नींबू होता है खट्टा और मिर्च होती है तीखी। अगर इसे हम किसी दरवाजे पर लटकाते हैं, तो इसके तेज गंध से मक्खी कीट-पतंगे घर के अंदर नहीं आ पाते हैं जिससे आसपास का वातावरण भी शुद्ध होता है।

Source: Freepik

प्लास्टिक के नींबू मिर्च ना लटकाएं

आजकल बाजार में प्लास्टिक के बने हुए नींबू मिर्च भी मिलते हैं पर ध्यान रहें कि इसका कोई फायदा नहीं है क्योंकि ना तो इसमें से कोई गंध आती है और ना ही वास्तु के हिसाब से इसका कोई फायदा है।

Source: Freepik

नींबू-मिर्च को बदलना ना भूलें

जब आपके द्वारा लटकाए गए नींबू और मिर्च सूख जाएं तो इसे तुरंत बदल दें क्योंकि फिर इनका असर खत्म हो जाएगा।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

वास्तु टिप्स: सुबह उठते ही ना करें ये 5 काम