May 08, 2024

तरबूज खाने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?

Shreya Tyagi

गर्मी के मौसम में तरबूज सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले फलों में से एक है।

Source: pexels

तरबूज

तरबूज में एंटीऑक्सीडेंट और मूत्रवर्धक गुण पाए जाते हैं, जो भी किडनी के कार्य को बेहतर कर टॉक्सिन्स को पेशाब से साथ बॉडी से फ्लश आउट करने में मदद करते हैं।

Source: pexels

हालांकि, आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों को कहते हुए सुना होगा कि हमें तरबूज खाने के बाद पानी नहीं पीना चाहिए। क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं? अगर नहीं, तो यहां हम आपको इसी सवाल का जवाब देने वाले हैं।

Source: pexels

क्या है वजह?

दरअसल, तरबूज खाने के तुरंत बाद पानी पीने से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक पर खराब असर पड़ सकता है।

Source: freepik

ऐसा इसलिए क्योंकि तरबूज में पानी, नेचुरल शुगर और फाइबर अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं। वहीं, कुछ हेल्थ रिपोर्ट्स बताती हैं कि माइक्रोब्स और बैक्टीरिया को पैदा होने और अपना विस्तार करने के लिए पानी की जरूरत होती है।

Source: freepik

ऐसे में जब आप तरबूज खाने के बाद पानी पी लेते हैं तो आपके गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट में माइक्रोब्स यानी रोगाणुओं के फैलने की संभावना तेज हो जाती है।

Source: pexels

यही वजह है कि कई बार तरबूज खाने के बाद पानी पीने से पेट में सूजन, उल्टी और दस्त जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं।

Source: freepik

वहीं, तरबूज से अलग हेल्थ एक्सपर्ट्स कुछ अन्य पानी से भरपूर फल जैसे स्ट्रॉबेरी, संतरा, खरबूजा और खीरा आदि खाने के तुरंत बाद भी पानी न पीने की सलाह देते हैं।

Source: pexels

दुनिया में सबसे पहले कब मनाया गया मदर्स डे, जानिए किसने की थी शुरुआत