Apr 30, 2024

क्यों मनाया जाता है Labour Day, जानिए इसका इतिहास और उद्देश्य

Archana Keshri

हर साल 1 मई को Labour Day यानी मजदूर दिवस मनाया जाता है। मजदूर दिवस को श्रमिक दिवस, मजदूर दिवस और मई डे के नाम से भी जाना जाता है।

Source: pexels

इस दिन को मनाने का उद्देश्य श्रमिकों के हक और अधिकारों के लिए आवाज उठाना है। इस दिन श्रमिकों के महत्व और अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाई जाती है।

Source: pexels

इस दिन की शुरुआत 1 मई 1886 को अमेरिका में मजदूर के आंदोलन से हुई थी। इस आंदोलन का मुख्य कारण काम के घंटों में कटौती करना था। दरअसल, उस समय मजदूरों से 15-15 घंटे काम कराया जाता था।

Source: pexels

वहीं जब मजदूर आंदोलन कर रहे थे तो पुलिस ने उन पर गोलियां चला दीं, जिससे कई मजदूरों की जान चली गई और कई बुरी तरह घायल हो गए। इसके बावजूद मजदूर नहीं रुके।

Source: pexels

करीब तीन साल बाद मजदूरों का यह आंदोलन रंग लाया। 1889 में इस मुद्दे को लेकर अंतर्राष्ट्रीय समाजवादी सम्मेलन की एक बैठक हुई, जिसमें तय हुआ कि हर मजदूर से केवल दिन के 8 घंटे ही काम लिया जाएगा।

Source: pexels

इस सम्मेलन में 1 मई को मजदूर दिवस मनाने का भी प्रस्ताव रखा गया। साथ ही हर साल 1 मई को छुट्टी का भी ऐलान किया गया।

Source: pexels

हालांकि, भारत में इस दिन को सेलिब्रेट करने की शुरुआत लगभग 34 साल बाद हुई। यहां मजदूर दिवस मनाने की शुरुआत 1 मई 1923 को चेन्नई से हुई थी।

Source: pexels

उस समय इस को मद्रास दिवस के तौर पर प्रमाणित कर लिया गया था। इसकी शुरुआत भारतीय मजदूर किसान पार्टी के नेता कामरेड सिंगारावेलु चेट्यार ने शुरू की थी। इसके बाद से देश के कई मजदूर संगठन ने मई दिवस को अपनाया और आज देश में एक मई को मजदूर दिवस मनाया जाता है।

Source: pexels

जिम में वर्कआउट करते समय भूलकर न करें ये 3 बड़ी गलतियां