गरम मसालों को गरम क्यों कहा जाता है? जानिए इसके पीछे का विज्ञान

Jun 10, 2025, 01:31 PM
Photo Credit : ( Pexels )

गरम मसाला भारतीय रसोई का एक अनमोल मसाला मिश्रण है, जो हर घर की रसोई में अपने खास स्वाद और सुगंध के लिए जाना जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसे 'गरम' मसाला क्यों कहा जाता है?

Photo Credit : ( Pexels )

क्या यह सच में इतना गर्म होता है? या फिर इसके नाम के पीछे कोई वैज्ञानिक और आयुर्वेदिक कारण है? आइए, जानते हैं इस दिलचस्प सवाल का जवाब।

Photo Credit : ( Pexels )

गरम मसाला क्या होता है?

गरम मसाला एक मिश्रण होता है जिसमें दालचीनी, इलायची, लौंग, काली मिर्च, जीरा, धनिया, तेजपत्ता, जायफल जैसे कई मसाले शामिल होते हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

इन मसालों को भूनकर पीसा जाता है, जिससे इसका स्वाद और सुगंध दोनों ही बेहद प्रभावशाली बनते हैं। यह मसाला भारतीय व्यंजनों में स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत लाभकारी माना जाता है।

Photo Credit : ( Pexels )

'गरम' मसाला क्यों कहा जाता है?

दरअसल, 'गरम' का अर्थ यहां ‘गर्मी’ से है, न कि तीखा या जलन पैदा करने वाला। आयुर्वेद के अनुसार, गरम मसाले में शामिल मसालों की तासीर गर्म होती है, यानी ये मसाले शरीर के अंदर ताप या गर्मी बढ़ाते हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

यह गर्माहट शरीर की पाचन शक्ति (अग्नि) को सक्रिय करती है और मेटाबॉलिज्म (चयापचय) को तेज करती है। इसलिए इसे 'गरम मसाला' कहा जाता है।

Photo Credit : ( Pexels )

आयुर्वेद और गरम मसाले की तासीर

आयुर्वेद में पाचन अग्नि का बहुत महत्व है। जब पाचन अग्नि कमजोर होती है तो भोजन सही तरीके से पचता नहीं और शरीर में कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

गरम मसाले में मौजूद काली मिर्च, लौंग, दालचीनी, इलायची जैसे मसाले डाइजेस्टिव फायर को जाग्रत करते हैं, कफ को कम करते हैं और शरीर में गर्माहट पैदा करते हैं। यह गर्माहट शरीर के अंदर की ठंडक को दूर कर मेटाबॉलिक प्रक्रिया को तेज करती है।

Photo Credit : ( Pexels )

गरम मसाले के स्वास्थ्य लाभ- पाचन में सुधार:

गरम मसाले पाचन तंत्र को स्वस्थ रखते हैं और गैस, अपच जैसी समस्याओं से बचाते हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

मेटाबॉलिज्म बढ़ाना:

शरीर में गर्मी बढ़ाकर कैलोरी जलाने में मदद करते हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना:

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर मसाले संक्रमण से लड़ने में सहायक होते हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

खून की शुद्धि और कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण:

ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल लेवल को नियंत्रित करते हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

मानसिक स्वास्थ्य:

दिमाग और मूड को बेहतर बनाते हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

कब और कैसे करें गरम मसाले का सेवन?

गरम मसाले का सेवन संतुलित मात्रा में करना चाहिए। ज्यादा मात्रा में सेवन से शरीर में अत्यधिक गर्मी हो सकती है, जिससे एसिडिटी या पेट की अन्य समस्याएं हो सकती हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

गर्मियों में इसे कम मात्रा में और सर्दियों में उचित मात्रा में उपयोग करना चाहिए। पेट के अल्सर, हाई ब्लड प्रेशर या अन्य चिकित्सकीय समस्या हो तो डॉक्टर की सलाह से ही गरम मसाले का सेवन करें।

Photo Credit : ( Pexels )